Trending Now




बीकानेर,कोहिनूर कला केंद्र बीकानेर की तरफ से फिल्म जगत के दो मशहूर फ़नकारों उदित नारायण और कुमार शानू के गाए गीतों पर केंद्रित संगीतमय संध्या हिट सोंग्स ऑफ उदित नारायण कुमार शानू ‘ए मेरे हमसफ़र…’ कार्यक्रम रेलवे स्टेशन रोड स्थित महाराजा नरेंद्र सिंह ऑडिटोरियम नागरी भंडार में आयोजित किया गया।

केंद्र के अध्यक्ष वरिष्ठ गायक हसन अली ने बताया कि इस संगीतमय संध्या में नगर के बेहतरीन फ़नकारों ने उदित नारायण और कुमार शानू द्वारा गाए गीत पेश करके श्रोताओं को आनंद से सराबोर कर दिया।
संस्था के अनवर अली और नौशाद अली ने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व यूआईटी अध्यक्ष एवं नगर निगम महापौर हाजी मक़सूद अहमद ने करते हुए कहा कि संगीत आत्मा की खुराक होता है और इस तरह के कार्यक्रम से मन को सुकून मिलता है। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि शिक्षाविद् अल्का डॉली पाठक ने कहा है कि बीकानेर प्रतिभाओं की खान है यहां नित प्रतिदिन होने वाले आयोजनों में बेहतरीन से बेहतरीन फ़नकार अपने तराने पेश करते हैं। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि कवि एवं समाजसेवी नेमचंद गहलोत, वरिष्ठ कवि कथाकार कमल रंगा, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अब्दुल मजीद खोखर, अनवर अजमेरीवरिष्ठ दंत चिकित्सक डॉक्टर हिमांशु दाधीच,राजीव गांधी महिला ब्रिगेड की अध्यक्ष श्रीमती मंजू गोस्वामी तथा विशेष आमंत्रित मेहमान कांग्रेस के नेता वरिष्ठ गायक अनवर अजमेरी, युवा उद्यमी इस्लाम कच्छावा, डॉ स्वाति भटनागर,भुवन भटनागर एवं मिर्ज़ा डॉ.हैदर बैग ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से नगर की सांस्कृतिक परंपरा को संबल मिलता है।
कार्यक्रम में हसन अली और डॉक्टर स्वाति भटनागर ने न जाने कहां दिल खो गया, अनवर अली ने तेरे नाम हमने किया है, अनवर अजमेरी ने तु मेरी जिन्दगी है तू मेरी हर खुशी है………..
जवाहर जोशी ने दिल है कि मानता नहीं,अरुण जोशी ने अब तेरे बिन जी लेंगे हम, निहारिका गर्ग ने देखा है पहली बार गीत पेश करके श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम में भुवन भटनागर शेख मुनव्वर रफी डॉ. हिमांशु दाधीच, अज़ीज़ अहमद अब्बासी, गोपाल सोनी, डॉ. सुरेंद्र नाथ और प्रकाश जी ने नग़मे पेश किए। कवि नेम चंद गहलोत ने आओ इक उपकार करें धरती मां से प्यार करें कविता पेश की।
आरंभ में सभी अतिथियों ने मां शारदे के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि के जरिए कार्यक्रम की शुरुआत की।
कार्यक्रम का संचालन शाइर क़ासिम बीकानेरी ने किया।

Author