Trending Now




उदयपुर उदयपुर के कन्हैया हत्याकांड के बाद सख्त रवैया अपनाते हुए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने आदेश जारी किया है। देशभर के पुलिस-प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि जान से मारने की धमकियां मिलने की स्थिति में तुरंत कार्रवाई करते हुए प्रार्थी को सुरक्षा मुहैया कराई जाए। आदेश के बाद प्रदेशभर में पुलिस को सक्रिय कर दिया गया हैं। गृह मंत्रालय ने आदेश में कहा कि उदयपुर हत्याकांड में देखा गया कि पीड़ित व्यक्ति को पहले भी कई बार धमकी दी गई थी। पीड़ित ने पुलिस को इसकी सूचना भी दी थी। कुछ, दिन बाद उसकी हत्या कर दी गई।

पालना के लिए निर्देश जारी

उदयपुर एसपी विकास शर्मा ने कहा कि गृह मंत्रालय से आदेश मिला है, जिसकी पालना में सभी वृत्ताधिकारियों, थानाधिकारियों को निर्देशित किया गया है। किसी को जान से मारने की धमकी मिलने की स्थिति में तुरंत कार्रवाई के लिए कहा गया है। क्षेत्र में किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए पुलिस को सक्रिय कर दिया गया है।

Author