बीकानेर,नगर वैभव एवं नगर की यश गाथा को समर्पित ‘उछब थरपणा’ समारोह का आगाज आज प्रातः 8 बजे नत्थूसर गेट के बाहर स्थित सृजन सदन परिसर में राजस्थानी साफा, पाग-पगड़ी, कला-संस्कृति संस्थान एवं थार विरासत द्वारा आयोजित उक्त समारोह के प्रथम दिन नव-पहल करते हुए ‘चाईनीज मांझा हटाओ, मानव-पक्षी बचाओ’ के मुख्य उद्देश्य को लेकर सैकड़ों युवाओं को संकल्प दिलाया गया।
वरिष्ठ शिक्षाविद् एवं संस्कृतिकर्मी राजेश रंगा ने ‘उछब थरपणा’ समारोह का उद्घाटन करते हुए कहा कि जब हम हमारे नगर का 537वां जन्म दिवस मनाने जा रहे हैं ऐसे में हमें आम-आवाम और निरीह पक्षियों की रक्षा के लिए भी आगे आकर समर्पित रहना चाहिए। क्येांकि प्रति वर्ष चाईनीज मांझे से कई मानव एवं पक्षी गंभीर घायल हो जाते हैं जो एक दुःखद पक्ष है। ऐसे में हम हमारा उत्सव जरूर मनाए पर यह भी कड़ा संकल्प लेवें कि न तो चाईनीज मांझा उपयोग में लेंगे और न लेने देंगे। यह संकल्प मानव और पक्षी हित में है।
करूणा क्लब नालन्दा इकाई के प्रभारी हरिनारायण आचार्य ने ‘चाईनीज मांझा हटाओ, मानव पक्षी बचाओ’ के संकल्प का वाचन करते हुए युवाओं पुरूषों एवं महिलाओं आदि सभी से उक्त संकल्प की प्रतिज्ञा करवाई। इसी क्रम में राजस्थानी साफा, पाग-पगड़ी, कला-संस्कृति संस्थान के सचिव कृष्णचंद पुरोहित ने बताया कि समारोह के दूसरे दिन कल महिलाओं और बालिकाओं द्वारा नगर स्थापना और उनसे जुड़े प्रसंगों पर रंगोली बनाई जाएगी।
इस अवसर पर भवानी सिंह, उमेश सिंह, विजय गोपाल पुरोहित, महावीर स्वामी, आशीष रंगा, कन्हैयालाल सुथार, रमेश हर्ष, मुकेश तंवर, अशोक शर्मा, कार्तिक मोदी, नवनीत व्यास, आलोक जोशी, हेमलता व्यास, प्रियंका, दीपिका राजपुत, ममता, अनुराधा, प्रीति, गोपीकिशन छंगाणी, गौरीशंकर व्यास, युगल नारायण छंगाणी, मनोज देराश्री, अशोक पुरोहित, मोहित पुरोहित, राजकुमार रंगा, मदन मेाहन ओझा आदि ने भी ‘चाईनीज मांझा हटाओ, मानव-पक्षी बचाओ’ संकल्प का पुरजोर शब्दों में समर्थन करते हुए स्वप्रेरणा से संकल्पित होने का आम-आवाम से अनुरोध किया।
‘उछब थरपणा’ समारोह के उद्घाटन अवसर पर आयोजित संकल्प अभियान का सफल संचालन आशीष रंगा ने करते हुए कहा कि उत्सव मनाओ पर सावधानी रखो। मानव पक्षी को बचाओ।