Trending Now




बीकानेर,8 मार्च 2024 को महाशिवरात्री महोत्सव पर सामूहिक पूजन रुद्राभिषेक आदि के दिव्य व विशेष अनुष्ठान सहित शहर/ज़िले के 108 मंदिरों में पूजन अभिषेक के विशेष अनुष्ठान होगे साथ ही अभिमंत्रित तस्वीरो का वितरण होगा

इस दिन विश्व महिला दिवस का संजोग बना हे इस अवसर पर नारी शक्ति के संस्कृति सम्मान का दिव्य व विशेष अनुष्ठान होगा

सनातन जाग्रति व सनातन पर्वों को परंपरागत तरीको से मनाये जाने के वर्ष पर्यंत जारी महा अभियान के अनुष्ठान जारी

भारतीय संस्कृति एवम् सनातन सार्वभोम महासभा , श्री दिव्य शिव शक्ति पीठ ,श्री विप्र महासभा , ब्राह्मण अंतरराष्ट्रीय संगठन की ओर से भारतीय व सनातन जागृति महा अभियान के अन्तर्गत आहूत महा शिवरात्रि महोत्सव का विमोचन समारोह धनीनाथ गिरी मठ पंच मंदिर कोटगेट बीकानेर के प्रांगण में पूजन अनुष्ठान के साधक व पूजन अनुष्ठान में समर्पित पंडित योगेन्द्र कुमार दाधीच की मंगल उपस्थिति में दंडी स्वामी श्री ब्रह्मआश्रम जी महाराज के करकमलों से हुवा इस अवसर पर पुजारी भवानी सेवग वेदशास्त्री श्री प्रकाश शर्मा , मोहनलाल सोनी , रामनिवास शर्मा , रामचंद्र पंजाबी , संजय सोनी ,रामनिवास शर्मा,निशांत शर्मा, पीयूष सोनी , मनीराम तावनिया रजत दाधीच शंकरलाल जोशी लीलाधर आसोपा राकेश आसोपा श्रवण भाटी प्रवीण दाधीच श्रीमति मोहनी बाई आचार्य सरस्वती देवी प्रजापत , सोनू बाई सरस्वती देवी सोनी संपत दायमा आदि उपस्थित हुवे
पूजन अनुष्ठान में समर्पित योगेन्द्र कुमार दाधीच की अगुवाई में महा शिवरात्री महोत्सव का अनुष्ठान 8 मार्च 2024 को शहर/ज़िले के 108 शिव मंदिरों में शिव दरबार पूजन अभिषेक भोग आदि के दिव्य व विशेष अनुष्ठान होंगे इस दिवस पूजन की गई सवा लाख मंत्रों से अभिमंत्रित शिव दरबार की तस्वीरे वितरित की जायेगी शहर/ज़िले के 108 शिव मंदिरों में क्षेत्र के सनातन धर्मावलम्बियों की भागीदारी के अनुसार पूजन अनुष्ठान के विशेष अनुष्ठान होंगे
इस दिन विश्व महिला दिवस का संजोग बना है इस अवसर पर नारी शक्ति के संस्कृति सम्मान का दिव्य व विशेष अनुष्ठान होंगे

मुख्य अनुष्ठान हंस पातलेश्वर मंदिर नागणेचीजी मंदिर बीकानेर में दोपहर 1.00 बजे से द्वादश शिवलिंगों के पूजन रुद्राअभिषेक के साथ शुरू होगा जिसमें संतों के सानिध्य में पूजन हो करके प्रवचन होंगे तथा दुग्ध के राबड़िया का भोग शिवदरबार को अर्पित कर भोग का प्रसाद सभी सनातन धर्मावलम्बियों को सवा लाख मंत्रों से अभिमंत्रित शिव दरबार की दिव्य व विशेष तस्वीरो के साथ वितरित होगा पूजन अनुष्ठान में समर्पित व 11 वा चातुर्मास पूजन अनुष्ठान व 41 वा सावन मास पूजन अनुष्ठान के साधक पंडित योगेंद्र कुमार दाधीच (अधिष्ठाता श्री दिव्य शिव शक्ति पीठ , अधिष्ठाता व एराष्ट्रीय अध्यक्ष भारतीय संस्कृति एवम् सनातन सार्वभोम महासभा , राष्ट्रीय संयोजक श्री विप्र महासभा , राष्ट्रीय महामंत्री ब्राह्मण अंतरराष्ट्रीय संगठन ) की अगुवाई में यह अनुष्ठान संवत् 2080 के शेष चार माह में आने वाले विशेष पर्वो पर दिव्य व विशेष अनुष्ठान आहूत किए जाने की शृंखला के अन्तर्गत महा शिवरात्रि महोत्सव के अन्तर्गत 8 मार्च 2024 को विविध अनुष्ठान के अन्तर्गत हो रहा है

आयोजन सह प्रभारी शंकर लाल जोशी कैलाश ओझा ने बताया कि विशेष सनातन पर्वों के अनुष्ठान हेतु जारी कलेण्डर के अन्तर्गत महा शिवरात्रि महोत्सव का अनुष्ठान 8 मार्च 2024 के अवसर पर विविध अनुष्ठान के साथ होगा सवा लाख मन्त्रों से अभिमंत्रित तस्वीरो का वितरण भी होगा इसी दिन शहर/ज़िले के 108 मंदिरों में विशेष अनुष्ठान होंगे तथा अभिमंत्रित तस्वीरो का वितरण राबड़िया भोग प्रसाद के साथ होगा क्षेत्र के सनातन धर्मावलम्बियों द्वारा अपने नज़दीक स्थित मंदिरों में अनुष्ठान होंगे

अभिमंत्रित तस्वीरो का वितरण समारोह 8 मार्च 2024 को सभी 108 मंदिरों सहित हर सनातन भक्तों को संतों के सानिध्य में होगा इसकी जानकारी देते हुवे मंगल चंद आचार्य व राकेश आसोपाने बताया कि आहूत होने वाले वितरण समारोह में मंदिरों व घरों में पूजन हेतु अभिमंत्रित दिव्य व विशेष तस्वीरे संतों के करकमलों से भेंट होगी

इग्यारवे चातुर्मास पूजन अनुष्ठान व 41वे श्रावण मास पूजन अनुष्ठान में दिव्य व विशेष अनुष्ठानो में सवा सवा लाख मन्त्रों से अभिमंत्रित की गए विभिन्न देव चित्र को आकर्षक एकल फोटो फ़्रेम में सजाया गया जो फ़ोटो फ़्रेम सनातन धर्मावलम्बियों को अपने घरों में पूजन दर्शन हेतु दिये जा रहे है
संतों का सानिध्य रहा – चातुर्मास अनुष्ठान में विभिन्न संतो का सानिध्य व आशीर्वाद प्राप्त हुवा

152 दिवस का दिव्य एवं भव्य अनुष्ठान ने बीकानेर के सनातन धर्म में नया इतिहास लिखा है जो हर बीकानेर वासी हेतु गर्व की बात हुई है जिले / शहर के 108 मंदिरों में पूजन अनुष्ठानो के साथ गणेश जी शिव दरबार राधा कृष्ण राम दरबार हनुमान जी दुर्गा माता दधीमती माता जी विष्णु के दस अवतार लक्ष्मी माता जी की देवी देवताओं की सवा सवा लाख मन्त्रों से 11000 व 21000 प्रतिमाओं को अभिमंत्रित करवा करके निःशुल्क वितरण किया गया प्रतिदिन दिव्य अनुष्ठान होना अनुपम ईश्वरीय कृपा रही है

यह अनुष्ठान सनातन जागृति एवम् सनातन पर्वों को पारंपरिक रूप से सभी सनातन धर्मावलम्बियों की सामूहिक उपस्थिति व सहभागिता के पावन से उद्देश्य से पूजन अनुष्ठान में समर्पित पंडित श्री योगेन्द्र कुमार दाधीच द्वारा पिछले 41 वर्षों से लगातार किया जा रहा है

 

Author