Trending Now




बीकानेर,जिले के श्रीडूंगरगढ़ में होली के दिन सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। दोनों युवक लिखमादेसर गांव के रहने वाले थे और सोमवार सुबह सड़क हादसे में इनकी मौत हो गई। इसके बाद से गांव में होली के त्यौहार पर मातम छाया हुआ है। गांव लिखमादेसर के तीन युवक रविवार रात मोमासर में होली उत्सव देखने पहुंचे। रात में कार्यक्रम खत्म होने पर वापस लौट रहे थे। देर रात करीब तीन बजे आडसर के पास ये किसी हादसे में घायल हो गए। इसमें दो युवकों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मोमासर से लौटते समय आडसर के पास एक पिकअप गाड़ी ने इनका टक्कर मार दी । जिससे लिखमादेसर निवासी 28 वर्षीय शीशपाल पुत्र मोतीराम मेघवाल व 18 वर्षीय श्यामलाल पुत्र पूर्णाराम मेघवाल को पिकअप ने पूरी तरह कुचल दिया। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं 42 वर्षीय कालूराम पुत्र नानकराम मेघवाल गंभीर रूप से घायल हो गए। उसे बीकानेर के पीबीएम अस्पताल रैफर किया गया है। गांव के सामाजिक कार्यकर्ता मदनलाल मेघवाल मौके पर पहुंच गए। उनके साथ स्थानीय लोग पुलिस की कार्रवाई में मदद कर रहें है। गांव से ही कुछ लोग पीबीएम अस्पताल में घायल कालूराम के पास पहुंच गए हैं।

होली पर मातम

होली जैसे मस्ती के त्यौहार पर ही लिखमादेसर गांव में मातम छा गया है। दो घरों में जहां मौत का मातम है वहीं तीसरे घर के लोग अस्पताल के चक्कर में व्यस्त हो गए हैं। देर रात में वाहन चलाने के कारण इस तरह के हादसे होते हैं।

Author