
बीकानेर.नयाशहर पुलिस ने कबाड़ की दुकान से स्क्रेप चोरी करने के मामले में दो युवकों को पकड़ा है। आरोपियों को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया गया है। नयाशहर पुलिस के अनुसार, डीडू सिपाहियान मोहल्ला निवासी अरमान अली पुत्र मोहम्मद रफीक पठान व सर्वोदय बस्ती निवासी प्रवेश चौहान उर्फ परमेश्वर पुत्र संजय चौहान को पकड़ा गया। आरोपियों को मंगलवार को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें एक दिन के रिमांड पर भेजा गया है। रिमांड के दौरान आरोपियों से चोरी का माल बरामद करने के प्रयास किए जाएंगे। गौरतलब है कि बंगलानगर ऊन मंडी के पीछे रहने वाले अब्दुल्ला गौरी ने नयाशहर थाने में एक जनवरी को मामला दर्ज कराया था। उसने रिपोर्ट में बताया कि 23 दिसंबर, 22 की रात को चोर दुकान का शटर तोड़कर 100 किलो तांबा स्क्रेप व 50 किलो पीतल स्क्रेप चोरी कर ले गए।