बीकानेर/छतरगढ़। जिले में नशे का कारोबार करने वालों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई ताबड़तोड़ जारी है। रविवार सुबह डीएसटी की सूचना पर छतरगढ़ पुलिस ने दो आरोपियों को नशीली टेबलेट के साथ पकड़ा है। आरोपी पंजाब के रहने वाले हैं। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है।
छत्तरगढ़ एसएचओ जयकुमार भादू ने बताया कि रविवार देर रात जीएसटी प्रभारी महेंद्र शर्मा को सूचना मिली थी कि फलौदी की तरफ से एक कार आ रही है, जिसमें दो व्यक्ति सवार है। उक्त व्यक्तियों के पास नशीला पदार्थ हो सकता है। इस पर पुलिस ने मोतीगढ़ के पास नाकाबंदी की। तड़के 4 बज कर 40 मिनत पर एक कार आई, जिसे रुकने का इशारा किया तो चालक ने वहां से भागने की कोशिश की लेकिन नाकाबंदी होने के कारण पकड़ा गया। कार में मुक्तसर मलोट के दानेवाला निवासी कुलवंत सिंह पुत्र जयपाल सिंह जट सिख और कबरवाला निवासी गुरजिंदर सिंह पुत्र रकबर सिंह सवार थे। कार की तलाशी के दौरान दो थैले मिले, जिसमें 42 किलो डोडा पोस्त बरामद हुआ । पुलिस ने डोडा पोस्त जब्त आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।
यह टी टीम :- एसएचओ के साथ कांस्टेबल सुनील कुमार, बिट्टू कुमार, गगनदीप सिंह, जगदीश आदि शामिल थे।