












बीकानेर,राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने पर मिशन लाइफ (पर्यावरण के लिए जीवन-शैली) के तहत जिला प्रशासन तथा राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल के क्षेत्रीय कार्यालय के संयुक्त तत्वावधान में गुरूवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय पेमासर में पर्यावरण संरक्षण एवं जन-जागरूकता गतिविधियों का आयोजन किया गया। इसका उद्देश्य विधयार्थियों में पर्यावरण संरक्षण के प्रति संवेदनशीलता विकसित करना तथा मिशन लाइफ के अंतर्गत पर्यावरण-अनुकूल जीवन-शैली अपनाने के लिए प्रेरित करना रहा। इसके तहत विद्यार्थियों की प्रभात फेरी निकाली गई। इसका उद्देश्य आमजन को मिशन लाइफ के मूल सिद्धांतों के बारे मे शिक्षित करना तथा पर्यावरण संरक्षण का संदेश देना था। प्रभात फेरी मे 250 विद्यार्थियों ने भाग लिया। राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मण्डल क्षेत्रीय अधिकारी राजकुमार मीणा ने मिशन लाइफ एवं पर्यावरण संरक्षण का प्रस्तुतीकरण दिया। इसमें पर्यावरण संरक्षण के महत्व, दैनिक जीवन में प्लास्टिक के विकल्पों को अपनाने, संसाधनों के संरक्षण तथा स्वच्छ एवं हरित वातावरण बनाए रखने के विषय में जानकारी दी गई। साथ ही विद्यार्थियों को पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलवाई गई।
इसके पश्चात विद्यार्थियों के लिए प्रश्नोतरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें 150 विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता मे प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार प्रदान किए गए। क्षेत्रीय अधिकारी ने प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने का संकल्प दिलाया एवं प्लास्टिक के विकल्प के तौर पर कपड़े का थैला उपयोग करने का निवेदन किया। इस दौरान कपड़े के थेलो का वितरण भी किया गया।
कार्यक्रम में सहायक पर्यावरण अभियंता गिरीश व्यास, वैज्ञानिक अधिकारी अंकित कुमार, कनिष्ठ पर्यावरण अभियंता राधेश्याम स्वामी व प्रीति शेखावत, कनिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी सीमा गोस्वामी, सहायक लेखाधिकारी अभिषेक आचार्य, सूचना सहायक सुश्री माधुरी बाँठिया, मण्डल के अन्य कर्मचारी तथा शिक्षक उपस्थित रहे।
