Trending Now












बीकानेर के पूगल रोड पर स्थित एक घर से करीब एक करोड़ के आभूषण चोरी का पर्दाफाश हो गया है। यह करतूत मध्यप्रदेश के गुना में रहने वाली गैंग की थी, जिसने चोरी से पहले एरिया में रैकी की। चार घंटे तक आसपास एक सूने बाड़े में बिताने के बाद रात ढाई बजे चोरी को अंजाम दिया। अब तक तीन को गिरफ्तार किया है, जिसमें एक नाबालिग और दो महिलाएं है। गैंग का कोई पुरुष सदस्य अभी पकड़ में नहीं आया है लेकिन जल्दी ही पुलिस इन्हें भी गिरफ्तार कर लेगी। अभी बरामदगी नहीं हुई है।
यहां कोठारी अस्पताल में काम करने वाले दीपक ओझा के घर से 2 अक्टूबर की रात चोरों ने वारदात को अंजाम दिया। चोरी करने से पहले इस घर की कई दिनों तक रैकी की गई। पता लगाया गया कि घर में कौन कब आता है, कितने बजे तक सोते हैं और किस दरवाजे से अंदर घुसा जा सकता है। दो सितम्बर की रात ये लोग दस बजे ही इस घर के पास एक खुले बाड़े में पहुंच गए। वहां चार घंटे तक छिपने के बाद ढाई बजे दीपक ओझा के घर में रसोई से घुसे। घर के जिस कमरे में आभूषण थे, उसमें कोई नहीं सो रहा था। ऐसे में चोरों के लिए काम आसान हो गया। सामान लेकर ये लोग सीधे शहर से बाहर निकले। चोरी को छह युवकों ने अंजाम दिया। इन्होंने अपने गैंग की महिला सदस्यों काे सामान पकड़ा दिया। महिलाओं ने अपने प्राइवेट पार्ट व बच्चों के गले में आभूषण डालकर छिपा लिया।
पुलिस की पैनी नजर
पुलिस ने काफी पैनी नजर रखते हुए बता दिया था कि ये चोरी पारदी गैंग ने की है। ऐसे में उन पर ही निशाना रखा गया। चोरी वाले घर से बीकानेर के रेलवे स्टेशन, बस स्टेंड सहित उन सभी प्वाइंट्स पर नजर रखी गई, जहां से लोग शहर से बाहर निकलते हैं। इसके बाद भी चोर चकमा देकर भाग गए। ये लोग अपने गांव नहीं पहुंचे लेकिन इनकी महिला सदस्य पुलिस की गिरफ्त में आ गई। ये लोग चोरी करने के तुरंत बाद मध्यप्रदेश के मुरैना शहर पहुंच गए।
इनको किया गिरफ्तार
नयाशहर थानाधिकारी गोविन्द सिंह चारण ने बताया कि बीकानेर पुलिस ने अब तक तीन को गिरफ्तार किया है जिसमें एक नाबालिग है। जिसने ओझा के घर की रैकी की थी। इसके अलावा 19 साल की आंचल पत्नी प्रदीप व रोहिणी पत्नी करण को गिरफ्तार किया है। ये तीनों धरनावाद थाना क्षेत्र के हैँ, जो मध्यप्रदेश के गुना जिले में है। इनसे पूछताछ के बाद पता चला कि चोरी में ओमप्रकाश पारदी, धरमराज पारदी, करण पारदी, प्रदीप पारदी, जॉनी पारदी, रवि उर्फ सागर पारदी के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है।

Author