
बीकानेर। जिले के श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह एक सडक हादसे मे एक युवक बुरी तरह से घायल हो गया हैड कांस्टेबल सुरेश गुर्जर ने बताया कि श्रीडूंगरगढ़ से निकलते ही बीकानेर की ओर होटल दो पल के पास एक ट्रक व बजरी डंपर भीड़ गए जिसमें ट्रक चालक शिवराज निवासी इंद्रा कॉलोनी बीकानेर घायल हो गया। शिवराज का राजकीय अस्पताल में ईलाज किया जा रहा है। गुर्जर ने बताया कि मौके पर बजरी बिखरी हुई है और टक्कर के बाद डम्फर चालक डम्फर लेकर भाग खड़ा हुआ।