
बीकानेर, (एमएनएस)। प्रेरणा प्रतिष्ठान के तत्वावधान में युवा कवि विप्लव व्यास के राजस्थानी कविता संग्रह ‘लुगाई’ तथा ‘जन्मदिन’ (मुरलीधर व्यास राजस्थानी के कहानी संग्रह ‘बरसगाँठ’ का हिन्दी अनुवाद) का लोकार्पण कार्यक्रम रविवार अपराह्न 5 बजे राजमाता सुदर्शना कला दीर्घा नागरी भण्डार आयोजित किया जाएगा।
संस्थान अध्यक्ष प्रेमनारायण व्यास ने बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि साहित्यकार एवं जागती जोत के सम्पादक मधु आचार्य ‘आशावादी’ होंगे। अध्यक्षता वरिष्ठ कवि एवं समालोचक सरल विशारद करेंगे। व्यंग्यकार बुलाकी शर्मा एवं कवि-कथाकार कमल रंगा विशिष्ट अतिथि होंगे। लोकार्पित पुस्तकों पर साहित्यकार मोनिका गौड़ एवं डॉ.नमामीशंकर आचार्य पत्र वाचन करेंगे। संचालन संजय पुरोहित करेंगे।