Trending Now












बीकानेर। जिले के कोलायत थाना क्षेत्र में एक गधे को मालिकन हक को लेकर दो पक्षों में महिने भर से विवाद चल रहा है अभी तक यह तय नहीं हुआ कि आखिर में गधा किसका है। इसको दोनों पक्षों में एक बार पंचयात के द्वारा मामला सुलझाने की कोशिश की लेकिन मामला सुलझा नहीं।
अब एक पक्ष ने गधा चोरी कर आगे बेचने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करवाया है। कोलायत की सांखला बस्ती निवासी मूलनाथ और कोटड़ी गांव निवासी मूलसिंह के पास भेड़-बकरियां हैं और वे रेवड़ चराने का काम करते हैं।महीने भर से दोनों में एक गधे के मालिकाना हक को लेकर विवाद चल रहा है। दोनों गधे को अपना-अपना बता रहे हैं। करीब 10 दिन पहले दोनों पक्षों और समाज के लोगों में गधे पर विवाद निपटाने के लिए पंचायती भी हुई, लेकिन कोई निर्णय नहीं निकला। मूलनाथ ने कोलायत थाने में केस दर्ज करवा दिया कि मूलसिंह उसका गधा चुरा ले गया और आगे बेच दिया है। एसएचओ अजय कुमार ने बताया कि पिछले दिनों दोनों पक्षों में गधे के कारण विवाद और झगड़े की आशंका बनी हुई थी। एक पक्ष की रिपोर्ट पर केस दर्ज कर लिया है। वर्तमान में गधा लापता है जिसके बारे में पता लगाया जा रहा है। आरोपी मूलसिंह भी फरार है जिसकी तलाश की जा रही है। जांच में पता चलेगा कि गधे का असली मालिक कौन है।

Author