Trending Now












बीकानेर,आज सनातन धर्म रक्षा मंच की ओर से मिटिग रखी गई मिटिग मैं संतोषानंद सरस्वती जी महाराज ने बताया की सनातन धर्म रक्षा मंच की ओर से सामुहिक विवाह श्रीमद् भागवत कथा का 9 दिवसीय कार्यक्रम 1 मार्च 2025 से 9 मार्च तक होगा बीकानेर की पावन धरा पर होगा

मंच के सुरेंद्र सिंह राजपुरोहित ने बताया कि आगामी कार्यक्रम को लेकर सितंबर से तैयारियां शुरू की जायेगी सनातन धर्म रक्षा मंच इस बार सभी सनातन धर्म के हिन्दू धर्म का सामुहिक विवाह का आयोजन करेगा इस सामुहिक विवाह के लिए 10 सितंबर 2024 से 1 जनवरी 2025 तक आप रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं एक जोडे की रजिस्ट्रेशन फिस 21000 हजार रुपए तय की है बाकी विवाह का खर्च और बेटी को उपहार सनातन धर्म रक्षा मंच देगा इसी के साथ इस बार देवकीनंदन ठाकुर जी या मुरारी बाबु की सात दिवसीय कथा का भी आयोजन होगा और यह आयोजन 9 दिवसीय होगा
उक्त कार्यक्रम में बीकानेर की पावन धरा पर दो जगद्गुरु शंकराचार्य जी महाराज बीकानेर आयेंगे उक्त कार्यक्रम को लेकर सनातन धर्म रक्षा मंच ने टीम तैयार की जिसमें संतोषानंद सरस्वती जी महाराज को सनातन धर्म रक्षा मंच का सरक्षक नियुक्त किया, इन्द्र सिंह हियादेसर और सीताराम सिंह देसलसर को कोषाध्यक्ष, सुरेंद्र सिंह राजपुरोहित को अध्यक्ष, एडवोकेट बजरंग छिंपा कोषाध्यक्ष, उपाध्यक्ष पुखराज सोनी, मिडिया प्रभारी, शिव भादाणी और पुनम चौधरी, कार्यकारिणी सदस्य पद पर नियुक्त किया गया
साथ ही महिला अध्यक्ष पद पर जय भाटी ,उपाध्यक्ष उषा गहलोत को नियुक्त किया गया उक्त कार्यक्रम को लेकर अलग-अलग क्षेत्र मै इस बार टीम तैयार होगी और भव्य आयोजन किया जाएगा
उक्त मिटिग मैं विक्रम सिंह, राजेंद्र सिंह, इन्द्र सिंह हियादेसर, सीताराम सिंह देसलसर, उषा गहलोत, जय श्री भाटी, पुनम चौधरी, भानु प्रिया, विमल बिनावरा, संजय सिंह, सीताराम सिंह देसलसर, इन्द्र सिंह हियादेसर, मनीष कुमार, घनश्याम सहित काफी संख्या में लोगों मौजूद थे

Author