Trending Now












बीकानेर,जिले नापासर थाना क्षेत्र के नौरंगदेसर गांव में शनिवार दोपहर खातियों की ग्वाड़ में दो सगे भाइयों की संतानों के परिवार में परिवारिक विवाद को लेकर आपस में जानलेवा हमला हुआ। नापासर थाने के हैड कांस्टेबल गोकुल चंद मीणा को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे। इस दौरान मीणा ने बताया कि एक दूसरे पर ट्रैक्टर चढ़ाने की कोशिश जान से मारने की कोशिश भी की गई। धारदार हथियारों का भी प्रयोग किया गया। नापासर थाने से मौके पर पहुंचे हेड कांस्टेबल गोकुल चंद ने सबसे पहले घायलों को बीकानेर पीबीएम ट्रॉमा सेंटर में इलाज हेतु भर्ती करवाया इसी दौरान मौके पर एक ट्रैक्टर को घटना में काम लेने की वजह से नापासर थाने भिजवाया गया। इस आपसी जानलेवा हमले में एक पक्ष के बजरंग लाल का कान भी कट गया था कान शरीर से अलग हो गया और जमीन पर पड़ा पुलिस को मिला, हेड कांस्टेबल गोकुल चंद ने बताया कि दोनों पक्षों के छ गंभीर घायलों को बीकानेर ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया गया। हेड कांस्टेबल ने बताया कि घटना को देखते हुए सबसे पहले उच्च अधिकारियों को अवगत करवाया उसके बाद घायलों से पर्चा बयान लेना चाहा।मगर घायलों ने मना कर दिया इसी प्रकार घायलों के परिजनों से रिपोर्ट लेनी चाहिए तो एक पक्ष नारायण राम दूसरे पक्ष में श्रवण राम ने बताया कि हम इलाज कराने के बाद ही रिपोर्ट देंगे। हेड कांस्टेबल गोकुल चंद के अनुसार नोरंगदेसर के दो सगे भाई बड़े भाई उदाराम खाती एवं छोटा भाई केसरा राम खाती के पुत्रों में आपसी पारिवारिक बात को लेकर कातिलाना हमला हुआ जिसमें एक दूसरों को काफी गंभीर चोटे आई है जिसमें एक व्यक्ति का कान शरीर से अलग मिला है। नापासर थाने में किसी भी प्रकार का मामला दर्ज नहीं हुआ है। एक ही परिवार के दोनों पक्षों के 6 लोग बीकानेर पीबीएम हॉस्पिटल ट्रॉमा सेंटर में उपचार ले रहे हैं । इनमे से कुछ गंभीर भी हैं।

Author