
बीकानेर,टाइगर स्पोर्ट्स अकेडमी, बीकानेर के खिलाड़ी रतनसिंह स्योराण व बीकानेर का दुसरा खिलाड़ी सलीमबेग **वर्ल्ड मास्टर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप* में भाग लेने के लिए आज स्वीडन के लिए रवाना हुए।कोच डां विनोद चौधरी ने बताया की इस अवसर पर स्वागत की कड़ी में परिवार के सदस्य तथा मित्रगण जिसमें प्रदीप कुमार स्वामी, जसवंतसिंह राजपुरोहित,जयकरण जतपुरा, जयप्रकाश स्योराण,अमित महला,अनिल कुमार,महेश किराडू आदि लोगों ने दोनों खिलाड़ियों को मिठाई खिलाकर फूल-मालाओं से भव्य स्वागत व अभिन्नदन कर प्रस्थान के साथ शुभकामनाएं दी।कोच डां विनोद चौधरी के कहा की खेल को खेल की भावनाओं के साथ खेलकर भारत का नाम रोशन करें इसी आशा के साथ यही हमारी शुभकामनाएं।