Trending Now

बीकानेर। चूरू के राजलदेसर के पास एनएच-11 पर सडक़ हादसे में दो व्यक्तियों की मौत हो गई। हादसा जोरावरपुरा फांटा के पास हुआ। जहां कार और पिकअप की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में कार सवार दो लोगों की मौत हो गई। वहीं तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। जानकारी के अनुसार कार में सवार सभी लोग सीकर जिले के निवासी है जो कि सीकर से बीकानेर आ रहे थे। इस दौरान राजलदेसर के पास एनएच-11 पर जोरावरपुरा फांटा के पास कार और पिकअप की भिड़ंत हो गई। हादसे की सूचना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया।

Author