
बीकानेर। जिले के नापासर थाना क्षेत्र में एक अधेड़ ने पंखे से लटककर अपनी जान दे दी। नापासर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कैलाश पुत्र बाबूलाल गोयलों का मौहल्ले ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि बाबूलाल पुत्र फुसाराम ने घर में लगे पंखे के फंदे पर लटककर आत्हत्या कर ली। पुलिस ने मृग दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। वहीं बीछवाल थाना क्षेत्र में आएएसी क्वार्टर तीसरी बीटालियन में रहने वाले गजराज पुत्र भंवरलाल 30 वर्ष ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। इस बारे में तोलाराम पुत्र खैराज राम ने बताया कि उसका चचेरे भाई ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव अपने कब्जे में ले लिया है।