Trending Now




बीकानेर,ग्रीष्मकालीन अवकाश शुरू होने के साथ ही हाउसफुल चल रही ट्रेनों के दौर में ई-रेलवे टिकटों की ओवररेट वसूली का खेल शुरू हो गया है। बीकानेर में कई ऐजेंट रेलवे की ई-टिकटें ओवररेट में बेच रहे है। इसकी भनक लगने के बाद अलर्ट हुई आरपीएफ की टीम ने स्टेशन रोड़ पर नव्या जंक्शन के ऐजेंट भरत सुथार और उसके सहयोगी चंद्र प्रकाश को रेलवे की ई-टिकट ओवररेट में बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरपीएफ के सीआई विनोद कुमार जागंडे ने बताया कि शिकायत मिली थी कि बीकानेर में ई टिकट ऐजेंट यात्रियों से ओवररेट वसूली कर रही है। शिकायत का सत्यापन करने के बाद कार्यवाही ई-रेलवे टिकट ऐजेंट भरत सुथार पुत्र गणेश राम सुथार और उसके सहयोगी चंद्रप्रकाश गिरफ्तार कर दोनों के खिलाफ रेलवे अधिनियम १४३ के तहत केस दर्ज कर लिया। सीआई जागंडे ने बताया कि आईआरसीटीसी की आड़ में अवैध साफ्टवेयर बनाकर टिकट का अवैध कारोबार हो रहा है। इसके लिये मुख्यालय की ओर से विशेष अभियान चलाया गया है अभियान के तहत शुक्रवार सुबह कार्यवाही के तहत बीकानेर में कई रेलवे ई टिकट ऐजेंटो के यहां छानबीन की गई । इस दौरान अवैध साफ्टवेयर से रेल टिकटें बनाने का मामला तो सामने नहीं आया लेकिन स्टेशन रोड़ पर नव्या जंक्शन नामक दुकान का ई रेलवे टिकट ऐजेंट और उसका सहयोगी ओवररेट वसूली करते पकड़ा गया। उन्होने बताया कि बीकानेर में अभी तक कोई ऐसा मामले सामने नहीं आया है कि जिसमें अवैध साफ्टवेयर बनाकर टिकट बनाए गए हों,फिर भी सतर्कता बढ़ा दी गई है।

Author