
बीकानेर,शहर के कोटगेट थाना पुलिस ने चोरी की सात मोटरसाइकिलों सहित दो जनों को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी विश्वजीत सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी सारड़ा चौक,गंगाशहर निवासी 38 वर्षीय प्रदीप सिंह राजपूत व खान कॉलोनी रानी बाजार निवासी 30 वर्षीय नासिर अली पठान है। पूछताछ में आरोपियों ने सात मोटरसाइकिल चोरी करना कबूला है। यह सभी मोटरसाइकिलें सारड़ा चौक स्थित प्रदीप के घर पर मिली। इनमें नासिर के खिलाफ पहले से चार मुकदमें दर्ज हैं। जिनमें तीन कोटगेट व एक सदर का मुकदमा है। सभी में उसके खिलाफ चालान हो रखा है। इस मामले में प्रदीप मुख्य आरोपी है। वहीं दोनों आदतन आरोपी हैं। कार्रवाई करने वाली टीम में हैड कांस्टेबल हेतराम,प्रवीण,कांस्टेबल संपतलाल,इंद्र कुमार व बलवान शामिल थे। कार्रवाई में संपतलाल की मुख्य भूमिका रही।