बीकानेर,शहर के कोटगेट थाने में जहां पर दो पक्ष आपसे में झगडे। झगड़े में लाठी,डण्डों के साथ जमकर पत्थरबाजी हुई। जिसमें एक जना गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को पीबीएम में भर्ती करवाया गया है। जहां उसका इलाज चल रहा है। दोनों ही पक्ष की ओर से एक-दूसरे पर मारपीट करने का आरोप लगाया गया है। पुलिस ने दो अलग-अलग मामले दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।हमले में घायल धोबीतलाई गली नम्बर 11 निवासी इकबाल अहमद पुत्र बशीर अहमद ने पुलिस को पर्चा बयान दिया है। आरोप लगाया है कि 10 जून की रात को साढ़े दस बजे आरोपी मुकेशनाथ, नत्थूनाथ व दुरगाली उसके घर के आगे उसके बेटे को लकड़ी, डण्डों व ईंट पत्थर से मार रहे थे। उसका बेटा मासूम अकेला ही था। आरोप है कि आरोपी उसके बेटे के साथ गालीगलौच करते है तथा उसके लडऩ के लिए उकसाते रहते है।
दूसरी ओर धोबीतलाई गली नम्बर 10 निवासी मुकेश नाथ ने पुलिस को रिपोर्ट दी है। आरोप लगाया है कि उसका पड़ौसी मासूम पठान मोटर साइकिल लेकर आया और उसके व उसके बेटों पर बाइक चढ़ा दी। समझाइश करने पर मासूम पठान, उसके पिता इकबाल पठान, उसके भाई रईस खान और उसका पुत्र साहिल खां ने जान से मारने की नियत से उस पर व उसके परिवार पर हमला कर दिया। आरोप है कि आरोपियों ने उसके घर पर जमकर पत्थरबाजी की। जिससे उसके भाई की कार का शीशा टूट गया तथा कार को क्षति पहुंचाई। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। मामले की जांच सहायक उप निरीक्षक रामभरोसी को सौंपी गई है।