Trending Now




बीकानेर में कल कृषि उपज मण्डी में फर्जी पुलिसकर्मी बनकर चैकिंग के नाम पर किसानों से एक लाख नब्बे हजार रूपये की ठगी करने वाले अंतरराज्य गैंग दो सदस्यों को बीछवाल थाना पुलिस ने डीएसटी टीम के सहयोग से गिरफ्तार किया। एएसपी सिटी अमित कुमार बुढ़ानिया ने बताया कि मुल्जिम कृषि उपज मण्डी में आने वाले किसानों के पास हथियार होने या मादक पदार्थ होने की सूचना का बहाना बनाकर और अपने आप को पुलिस कर्मी बताकर किसानों की तलाशी लेते और तलाशी के बहाने राशि की ठगी कर लेते। कृषि उपज मण्डी में ढेड़ महीने पहले भी व्यापारी से हुई ढाई लाख की ठगी का भी आरोपियों से पर्दाफाश हुआ है। दोनों संगीन वारदातों की गम्भीरता को देखते हुए एसपी योगेश यादव ने थानाधिकारी बीछवाल मनोज शर्मा के नेतृत्व में टीम का गठन किया। टीम ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दो शख्सों को चिन्हित किया। दोनों के नोखा नागौर की तरफ जाना मालूम होने के बाद सीआई मनोज शर्मा व डीएसटी टीम ने उनका पीछा कर नागौर से डिटेन किया। आरोपियों से सख्ती से पूछताछ करने पर दोनों वारदात करना स्वीकार किया। पकड़े गए आरोपियों में सलीम शेख कर्नाटक व यावर अली अजमेर का रहने वाला है। पुलिस गैंग के अन्य सदस्यों का पता लगाने में जुटी है।

Author