Trending Now







बीकानेर,पुष्करणा स्टेडियम में चल रहे पुष्करणा चैलेंज कप 2025 के आज दो मैच खेले गए ।पहला मैच नखत बना  कोलायत और पुष्करणा यंग स्टार के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते नखत बना टीम ने 60/10 बनाए जिसका पीछा करते हुए पुष्करणा यंग स्टार ने 65/4 पर बना लिए।इस प्रकार पुष्करणा यंग स्टार ने छह विकेट से मैच जीता।दूसरा मैच तोलाराम एकेडमी और संजय हर्ष फाउंडेशन के बीच खेला गया।पहले बल्ले बाजी करते हुए संजय हर्ष फाउंडेशन टीम ने निर्धारित ओवर में 149/5 बनाए जिसका मुकाबला करते हुए तोलाराम एकेडमी ने 16 ओवर में 101 रन बना सकी।तो इस प्रकार संजय हर्ष फाउंडेशन 48 रनों से विजय रहा।आज के पहले मैच के उद्घाटन के अवसर पर डॉ राहुल हर्ष, बटुक जी छंगाणी,धर्मेद्र छंगाणी,आशीष भादानी,श्याम भा पार्षद एवं दूसरे मैच का उद्धघाटन राज कुमार किराडू,डॉ राहुल व्यास,रवि जी पुरोहित,महेश जी व्यास,मनोज जी व्यास,पंडित सुरेंद्र जी ओझा ,,”जय मां”,अजय व्यास,अंनदी महाराज,आदि उपस्थित हुए।पहले मैच में मेन ऑफ द मैच गोविंद आचार्य और दूसरे मै h me मेन ऑफ द मैच विमल पुरोहित रहे। दुर्गादास छंगाणी ने सभी का आभार प्रकट किया।

Author