Trending Now




बीकानेर,सरस्वती साहित्य संगम के 2024 का श्रीमती उषादेवी लालचंद सोनी स्मृति साहित्य सृजक सम्मान बीकानेर की वरिष्ठ कवियत्री साहित्यकार मोनिका गौड़ की राजस्थानी काव्यकृति ‘अंधारे री उधारी अर रिसाणो चांद’ के लिए, व
श्रीमती चंद्रदेवी-सोहनलाल सोनी स्मृति साहित्य सृजक सम्मान बीकानेर के व्यंग्यकार शंकरसिंह राजपुरोहित को उनकी राजस्थानी व्यंग्यकृति ‘म्रित्यु रासो’ के लिए दिया गया।
साहित्य प्रभारी डॉ. विजय कुमार पटीर ने बताया कि संस्था के द्वारा आयोजित सम्मान समारोह द साइंस अकेडमी रावतसर में किया गया। जिसमें प्रत्येक लेखक को इक्यावन सौ रूपये , शाल, स्मृति चिह्न, प्रमाण पत्र और श्री फल देकर सम्मानित किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. भरत ओळा ने की। इस अवसर पर डॉ. सुभाष सोनी अनाम, रूप सिंह राजपुरी, रंगलाल बिश्नोई, ओम पारीक, रणवीर गोदारा, सुरेन्द्र पाल सोनी, मदन पेंटर, डॉ. नीता अग्रवाल, इन्द्रपाल सुथार, रविन्द्र चाहर, सत्यनारायण शर्मा एडवोकेट जगदीश शर्मा, लावण्या शर्मा आदि कवि उपस्थित रहे।
इस उपलब्धि पर शब्द श्री साहित्य संस्थान बीकानेर की महासचिव मनीषा आर्य सोनी ने इसे राजस्थानी भाषा का मान बढाने वाला बताया तथा जानकारी दी कि मोनिका गौड़ की इस काव्यकृति को मिलने वाला यह 7वां सम्मान पुरस्कार है।
साथ ही भगवती प्रसाद गौड़, मनीष गौड़ सुहानी शर्मा, कृष्ना आचार्य, विप्लव व्यास मंजू बायला, अंकिता आदि ने भी बधाई दी.

Author