












बीकानेर,बीकानेर जिले के लिए गौरव का विषय है कि जिले की दो प्रतिभाशाली खिलाड़ियों का चयन 51 वी जूनियर राष्ट्रीय स्तर कबड्डी प्रतियोगिता के लिये हुआ है । इस प्रतियोगिता का आयोजन 25 से 28 दिसंबर 2025 को कोलकता ( पश्चिम बंगाल) में होगा
बीकानेर जिला कबड्डी संघ के सचिव जितेन्द्र सिंह राठौड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि राजस्थान की बालिका वर्ग टीम में मोनिका छरंग और खुशबू का चयन हुआ है। दोनों खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का परचम लहराने का अवसर प्राप्त किया है।
बीकानेर जिला कबड्डी संघ के चेयरमैन राजेन्द्र सिंह राठौड़ एव बीकानेर जिला कबड्डी संघ की ओर से दोनों खिलाड़ियों को हार्दिक बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी गईं।
संगठन ने अंतरराष्ट्रीय कबड्डी संघ के डायरेक्टर एवं राजस्थान कबड्डी संघ के अध्यक्ष तेजस्वी सिंह गहलोत का आभार व्यक्त किया, जो निरंतर राजस्थान में कबड्डी को बढ़ावा देने के लिए महत्वपूर्ण प्रयास कर रहे हैं।
जिला कबड्डी संघ के अध्यक्ष महेंद्र कुमार व्यास, संरक्षक दानवीर सिंह भाटी, बीकानेर जिला कबड्डी संघ के चेयरमैन राजेन्द्र सिंह राठौड़, उपाध्यक्ष भैरुरतन ओझा, सुरेश व्यास, राजपाल कुलहरी, दिलकान्त माचरा, हेतराम जाखड़ सहित सभी पदाधिकारियों ने दोनों खिलाड़ियों को चयन पर बधाई दी और राष्ट्रीय प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन की कामना की।
