Trending Now




बीकानेर। बीकानेर रेलवे स्टेशन की पार्किंग के भरोसे वाहन खड़ा न करें। वजह वाहनों की देखभाल के लिए रेलवे के पास न तो ठेकेदार है। न ही स्टाफ। यही वजह है कि सीसीटीवी कैमरे अब चौकीदार बने हुए है।  वाहन चोरी हुआ तो कैमरे में दिखाई देंगे चोर, जो सच साबित हुआ।दो अक्टूबर को बीकानेर रेलवे स्टेशन की मेन एंट्री के पास बनी पार्किंग से शाम पांच बजे तीन युवक दो बाइक चोरी कर ले गए। आरोपियों ने वारदात को सवा घंटे में अंजाम दिया। स्टेशन पर एंट्री करने के बाद पहले कई देर तक बाइक की रेकी की। मौका लगते ही लेकर कोटगेट थाने की पास वाली गली से फरार हो गए। आरोपियों की वारदात यहां लगे कैमरों में कैद हो गई, जिसकी फुटेज जीआरपी ने निकाल ली है।
अब तीन आरोपियों के बारे में पता लगाया जा रहा है। अभय कमांड सेंटर्स के कैमरों की मदद भी ले रहे हैं। जीआरपी एसएचओ राजाराम लेघा ने बताया कि फिलहाल पार्किंग के पास छह-छह घंटे की शिफ्ट में स्टाफ को वाहनों की निगरानी के लिए लगाया है। रेलवे को पार्किंग के टेंडर या फिर स्टाफ लगाने के लिए बोला है, क्योंकि जीआरपी के पास भी ज्यादा स्टाफ नहीं है।

Author