Trending Now




बीकानेर, ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी के प्रयासों से श्रीकोलायत विधानसभा क्षेत्र की 02 रा.प्रा.वि. को रा.उ.प्रा.वि. में क्रमोन्नत किया गया है। मुख्यमंत्री द्वारा विधानसभा में बजट घोषणा वर्ष 2022-23 के उपरांत वित्त एवं विनियोग विधेयक चर्चा के दौरान इस सम्बंध में स्वीकृति प्रदान की गई थी, जिसकी अनुपालना में निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा राजस्थान, बीकानेर ने आदेश जारी कर दिये है।

ऊर्जा मंत्री भाटी ने बताया कि, उनके द्वारा प्रेषित प्रस्ताव के आधार पर रा.प्रा.वि. बस्ती चावड़ान कोलासर तथा रा.प्रा.वि. 7 ए.डी.वाई. रणजीतपुरा को रा.उ.प्रा.वि. में क्रमोन्नत किया गया है। इससे इन ग्रामों के विद्यार्थियों, विशेषकर बालिकाओं को अपने घर के निकट ही उच्च प्राथमिक स्तर की शिक्षा प्राप्त हो पायेगी।
मंत्री भाटी ने बताया कि श्रीकोलायत विधान सभा क्षेत्र में शैक्षिक स्तर में उन्नयन के लिये वे प्रारम्भ से ही प्रयासरत है, उन्हें खुशी है कि उनकी मेहनत रंग ला रही है। वर्तमान सरकार के 3 वर्ष एवं 6 माह की अल्प अवधि में ही श्रीकोलायत में राजकीय शिक्षा संस्थानों के सम्बंध में ऐतिहासिक उपलब्धियां हासिल हुई है। इस अवधि में सैंकड़ो राजकीय विद्यालय क्रमोन्नत हुये है, अनेक नवीन विद्यालय निरन्तर स्वीकृत हो रहे है, जिनमें निरन्तर भवन एवं संसाधनो की उपलब्धता भी सुनिश्चित की जा रही है, क्षेत्र में 18 महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय स्वीकृत हो चुके है तथा 05 महाविद्यालय भी संचालित हो रहे है। मंत्री भाटी इसका श्रेय प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं शिक्षा मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला को देते है, दूसरी ओर श्रीकोलायत के क्षेत्र में शिक्षा की निरन्तर हो रही प्रगति एवं शिक्षा संस्थानों के विकास सेे यहां के निवासियों में उत्साह है तथा वे इसका सम्पूर्ण श्रेय ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी को दे रहें है।

Author