Trending Now












बीकानेर,राजकीय विधि महाविद्यालय में राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का समापन मंगलवार को हुआ। प्राचार्य डॉ. भगवानाराम बिश्नोई ने बताया कि राजकीय विधि महाविद्यालय बीकानेर, राजस्थान उच्च शिक्षा परिषद एवं बीकानेर की ज्ञान विधि महाविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के विभिन्न पहलुओं पर देश के ख्यातनाम शिक्षाविदों ने अपने व्याख्यान दिए। आयोजन सचिव डॉ. कुमुद जैन ने बताया कि कार्याशाला के द्वितीय दिवस के प्रथम तकनीकी सत्र की अध्यक्षता प्रो.अनिल कौशिक, प्रो. शिशिर शर्मा एवं प्रो. बजरंग सिंह ने की। इस सत्र में मुख्य प्रवक्ता प्रो. रविन्द्र मंगल ने कार्याशाला में व्याख्यान प्रस्तुत किया और आई डू आई लर्न पद्धति अपनाने पर जोर दिया तथा द्वितीय तकनीकी सत्र में डॉ. पंकज जैन, डॉ. त्रिप्ती सोनी, डॉ. अनन्त जोशी ने विचार व्यक्त किये। समापन सत्र में महेश शर्मा, प्रो. इन्द्रसिंह राजपुरोहित, प्रो. जय भारत सिंह, प्रो. जीपी सिंह, प्रो. बीएल बिश्नोई ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति – 2020 के क्रियान्वयन के संबंध में अपने सारगर्भित सुझाव प्रस्तुत किये। कार्यशाला की रिपोर्ट डॉ. पूजा छींपा ने प्रस्तुत की। संचालन मीनाक्षी कुमावत ने किया।

Author