Trending Now




बीकानेर,महिलाओं और बच्चों के साथ हो रहे अपराधों और यौनाचार के मामलों में दोषियों को सलाखों के पीछे पहुंचाने की गहन अनुसंधान प्रक्रिया को लेकर रैंज के पुलिस अधिकारियों को विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है। राजस्थान पुलिस अकादमी की ओर से यूनिसेफ की ओर से जिला पुलिस सभागार में आयोजित दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला के पहले दिन रिटायर्ड एडीजी आरएस शर्मा और उनके साथ आई विशेषज्ञों की टीम ने पुलिस अधिकारियों को महिलाओं बच्चों से जुड़े यौनाचार के मामलों में जांच के बिंदूओं की जानकारी दी। प्रशिक्षण के पहले दिन बीकानेर रैंज एएसपी से लेकर एसआई स्तर तक अधिकारी शामिल हुए । इस मौके पर एसपी योगेश यादव ने कार्यशाला की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस प्रशिक्षण से पोक्सो एक्ट में मामलों की जांच में गुणवता बढेगी और अनुसंधार के स्तर में सुधार से दोषियों पर कड़े ढंग से शिंकजा कसा जा सकेगा। वहीं एएसपी सिटी शहर अमित बुडानिया इस प्रशिक्षण से जिला पुलिस के अधिकारी लाभान्वित होगें तथा अपने अधिनस्थ अधिकारियों को भी जांच बिंदूओं की अहम जानकारी दे सकेगें। प्रशिक्षण कार्यशाला में अपराधियों द्वारा वारदातों में मोबाइल टेक्नॉलोजी से जुड़े तथ्यों के बारे में जानकारी दी गई। प्रशिक्षण कोर्स के निर्देश धीरज वर्मा ने पोक्सों एक्ट से जुड़े मामलों में कानूनी प्रावधानों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। शुक्रवार को प्रशिक्षण कार्यशाला के समापन पर आईजी रैंज ओमप्रकाश भी अपना संबोधन देगें।

Author