Trending Now












बीकानेर,स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय, बीकानेर के कृषि व्यवसाय प्रबंधन संस्थान में दो दिवसीय प्रशिक्षण विषय “कृषि व्यवसाय में अक्षय संसाधन आधारित अवसर” संस्थान एवम विश्वविद्यालय के कृषि अभियांत्रिकी विभाग के द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया गया | यह प्रशिक्षण कार्यक्रम राष्ट्रीय कृषि उच्च शिक्षा परियोजना, नई दिल्ली द्वारा प्रायोजित था |

दिसंबर 23 को शुरू हुए प्रशिक्षण के दौरान अक्षय संसाधन जैसे सौर ऊर्जा, पवन ऊर्जा, बायो गैस, बायोमास ब्रिकेट्स अदि पर आधारित कृषि व्यवसाय के अवसरों और संभावनाओं पर की गयी | इससे सम्बंधित क्षेत्रों का दौरा सभी प्रतिभागियों को कराया गया | शैक्षिक और उद्योगों से जुड़े हुए वैज्ञानिक और तकनिकी विशेषज्ञों ने प्रतिभागियों से संवाद किया और सम्बंधित संयंत्रों का प्रदर्शन किया |
दिसंबर २४ के प्रशिक्षण दिवस पर समापन समारोह में प्रो पी एस शेखावत , अनुसन्धान निदेशक, कृषि विश्वद्यालय, बीकानेर एवम प्रो एन के शर्मा , प्रधान अन्वेषक , NAHEP परियोजना ने ४८ प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किये एवम प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया और कहा कि अवसरों को पहचानन एवम उद्यमिता की और अग्रसर होना आज की आवश्यकता है | प्रशिक्षण के सहसंयोजक इंजीनियर जे के गौड़ ने कार्यक्रम के बारे में विस्तृत जानकारी दी एवम डॉ अमिता शर्मा , सयोंजक ने धन्यवाद् ज्ञापित किया |

Author