Trending Now












बीकानेर, राजस्थान संस्कृत अकादमी, पांडुलिपि संसाधन केन्द्र वैदिक हैरिटेज पाण्डुलिपि शोध संस्थान, जयपुर और श्री जैन श्वेताम्बर खरतरगच्छ, सुगनजी महाराज का उपासरा ट्रस्ट के संयुक्त तत्वाधान में दो दिवसीय पाण्डुलिपि प्रशिक्षण कार्यशाला शनिवार को सुबह साढ़े नौ बजे शुरू होगी।
रांगड़ी चौक के सुगनजी महाराज के उपासरे में सुबह साढ़े नौ बजे शुरू होने वाली कार्यशाला में सान्निध्य साध्वीश्री चंदन बाला आदि ठाणा 5 का रहेगा। साध्वीश्री वाणी व पांडुलिपि पर विशेष व्याख्यान होगा। मुख्य अतिथि सुश्रावक समाज सेवी पवन बोथरा होंगे। कार्यक्रम में राजस्थान संस्कृत अकादमी की अध्यक्ष डॉ.सरोज कोचर, अकादमी अध्यक्ष संजय झाला, प्रशिक्षण समन्वयक डॉ.सुरेन्द्र कुमार शर्मा, संयोजक समन्वयक ऋषभ नाहटा होंगे। नाहटा चौक के अभय जैन ग्रंथालय में होने वाली कार्यशाला में 40 शोधार्थी विद्यार्थियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। श्री सुगनजी महाराज का उपासरा ट्रस्ट के मंत्री रतन लाल नाहटा ने बताया कि प्रशिक्षणार्थियों के लिए आवास व भोजन की व्यवस्था की गई है।

Author