बीकानेर,राजस्थानी के विख्यात साहित्यकार अन्नाराम सुदामा के जन्मशती वर्ष में शनिवार व रविवार को बीकानेर के रमेश इंग्लिश स्कूल में दो दिन की संगोष्ठी शुरू होगी। ये आयोजन साहित्य अकादेमी नई दिल्ली और रमेश मेमोरियल एज्यूकेशनल संस्थान के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है। दो दिन तक सुदामा की लिखी कहानी, कविता, निबंध और यात्रा वृतांत पर विस्तार से चर्चा की जाएगी।
शनिवार को सुबह साढ़े दस बजे उद्घाटन सत्र होगा। जिसमें प्रख्यात साहित्यकार नन्द भारद्वाज मुख्य अतिथि होंगे। राजस्थानी भाषा साहित्य एवं संस्कृति अकादेमी के राजस्थानी भाषा परामर्श मंडल के संयोजक अर्जुनदेव चारण अध्यक्षता करेंगे। राजस्थानी लेखक मेघराज शर्मा विशिष्ट अतिथि होंगे।
इसके बाद अन्नाराम सुदामा की विभिन्न साहित्यिक यात्राओं पर चर्चा की जाएगी। पहले सत्र में उनकी कहानियों पर भंवर लाल भ्रमर, अरुणा व्यास और अशोक कुमार व्यास विचार रखेंगे। वहीं दूसरे सत्र में विख्यात लेखक व साहित्यकार डॉ. राजेश व्यास हरिमोहन रुंख और राजूराम बिजारणियां कविता संसार पर बात करेंगे। इस दौरान अन्नाराम सुदामा की कविताओं पर पत्रवाचन होगा।अन्नाराम सुदामा के व्यक्तित्व पर मेघराम शर्मा, अनुपमा शर्मा और मनमोहन सिंह यादव पत्रवाचन करेंगे।
रविवार को होने वाले सत्रों में मदन सैनी, गौरीशंकर प्रजापत और सरोज भाटी विचार रखेंगे। वे अन्नाराम सुदामा के उपन्यासों पर चर्चा करेंगे। वहीं पांचवा सत्र उनके यात्रा संस्मरणों को समर्पित रहेगा। इस सत्र में गजादान चारण, सविता जोशी और सेणुका हर्ष पत्रवाचन करेंगे। समापन सत्र की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार मधु आचार्य आशावादी करेंगे जबकि राजस्थानी भाषा एवं साहित्य अकादमी के अध्यक्ष शिवराज छंगाणी मुख्य अतिथि होंगे।