Trending Now

बीकानेर/ सादूल राजस्थानी रिसर्च इंस्टीट्यूट बीकानेर के तत्वावधान में इटली मूल के राजस्थानी भाषा के शोधार्थी एवं विद्वान साहित्यकार डाॅ. एल. पी. तैस्सितोरी की 138 वीं जयंती के अवसर पर दो दिवसीय मातृभाषा महोत्सव कार्यक्रम आगामी 13 एवं 14 दिसंबर को आयोजित किया जाएगा।
संस्था के सचिव कवि -कथाकार राजेन्द्र जोशी ने बताया की शनिवार 13 दिसंबर को म्यूजियम परिसर स्थित डॉ. एल. पी. तैस्सितोरी की प्रतिमा स्थल पर साहित्यकार, शोधार्थी एवं आमजन तैस्स्तिोरी को पुष्पांजलि एवं विचाराजंली देंगे। उन्होंने बताया कि शनिवार को दोपहर 12:15 बजे यह कार्यक्रम आयोजित होगा।
कार्यक्रम प्रभारी साहित्यकार राजाराम स्वर्णकार ने बताया कि मातृभाषा महोत्सव के दूसरे दिन रविवार 14 दिसंबर को राजस्थानी भाषा को संविधान की आंठवी अनुसूची में शामिल करने की मांग के लिए राजस्थानी जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

Author