Trending Now




बीकानेर,फिल्मी पोस्टर प्रदर्शनी दिखा सुहाना सफर नोशाद एकेडमी ऑफ हिंदुस्तानी संगीत व अमन कला केंद्र बीकानेर द्वारा राजमाता सुदर्शना कला दीर्घा स्टेशन रोड पर दो दिवसीय ओल्ड फ़िल्म पोस्टर प्रदर्शनी का हुआ शुभारंभ सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक सिनेमा के 100 साल ओल्ड फ़िल्म पोस्टर प्रदर्शनी 1930 से 1950 के फ्लेक्स बेनर व 1951 से 2000 तक ओरिजनल फिल्मों के पोस्टर प्रदर्शनी व पुराने फ़िल्मी गीतों का कार्यक्रम आयोजित किया गया संस्था के अध्यक्ष एम रफ़ीक कादरी ने बताया शनिवार उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि संगीत प्रेमी एन डी रंगा व नरेश गोयल थे अध्यक्षता सयुंक्त रूप से राम रतन धारणियां व बी जे पी की वरिष्ठ नेत्री डॉ मीना आसोपा ने की विशेष आमन्त्रित मेहमान विशिष्ट डॉ श्याम अग्रवाल एम आर मुग़ल समुद्र सिंह राठौड़ संजीव एरन एस कुमार हटीला थे इस अवसर पर ख्वाजा हसन कादरी अनीस खरादी सुशील दम्माणी सिराजुद्दीन खोखर एम रफ़ीक कादरी ने एम दाऊद बीकानेरी अज़ीज भुट्टा सबीर अहमद ने अपने गीत सुनाये संस्था से जुड़े अनवर अजमेरी ख्वाजा हसन कादरी एम दाऊद बीकानेरी ने बताया की 5 दिसम्बर रविवार दोपहर 11 बजे फ़िल्म संगीत कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जनाब इकबाल हुसैन समेजा डायरेक्टर होटल रॉयल इन रानी बाजार होंगे अध्यक्षता सयुंक्त रूप से सिंथेसिस के डायरेक्टर मनोज बजाज व डॉ अबरार पंवार प्रिंसिपल सी एम ओ करेंगे विशिष्ट अतिथि जिला छय रोग अधिकारी डॉ सी एस मोदी नेमचंद गहलोत रामदेव अग्रवाल रोशन अली बागवान एम आर कुकरेजा डॉ सुधीर शर्मा कन्हैया सर अशोक सोनी जसमतिया अविनाश भार्गव डॉ यश बंशी माथुर होंगे आप सादर आमंत्रित है प्रवेश फ्री रहेगा कोरोना गाइड लाइन की पालना करते हुए मास्क लगाकर ही पधारे

Author