Trending Now












बीकानेर,भारत तिब्बत सहयोग मंच के दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक गाजियाबाद के इंदिरापुरम में स्थित कैलाश मानसरोवर भवन में मंच के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सरदार हरजीत सिंह ग्रेवाल की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक का मार्गदर्शन करते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक एवं मंच के मार्गदर्शक माननीय डॉ इंद्रेश कुमार जी ने कहा कि हमें प्रत्येक स्तर पर सतर्क रहकर चीन के नापाक मंसूबों के विरुद्ध व्यापक रूप से जन जागरण अभियान को प्रगति देनी होगी मंच के राष्ट्रीय महामंत्री श्री पंकज गोयल ने बताया कि दो दिनों में संगठन की मजबूती की दृष्टि से एवं रजत जयंती वर्ष को जन जन तक चर्चा का विषय बनाने के लिए क्षेत्र एवं विभागों के अनुसार आयोजित हुई बैठकों में विस्तृत रूप से चर्चा की गई है पर्यावरण विभाग की राष्ट्रीय सह संयोजिका श्रीमती सुधा आचार्य ने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि पर्यावरण की दृष्टि से हमें प्राकृतिक पर्यावरण के साथ साथ वैचारिक सांस्कृतिक और सामाजिक क्षेत्र में हो रहे प्रदूषण को भी रोकना अत्यंत आवश्यक है तभी हम स्वस्थ समाज के निर्माण में सक्रिय भूमिका निभा पाएंगे इस अवसर पर श्रीमती सुधा आचार्य ने पशु पक्षियों को बचाने हेतु सार्थक प्रयास करने पर भी बल दिया सुधा आचार्य पर्यावरण को संरक्षित करने हेतु वृहद स्तर पर कार्य कर रही है इस अवसर पर उन्होंने मंच के पधारे हुए अतिथियों को *”चिड़िया महल”* भी भेंट की ध्यातव्य है कि सुधा आचार्य के सहयोग से अभी तक लगभग 10,000 चिड़िया महल वितरित किए जा चुके हैं समापन समारोह में मंच के संरक्षक डॉ कुलदीप चंद्र अग्निहोत्री,स्वामी दिव्यानंद,राष्ट्रीय मंत्री श्रीमती मीरा शास्त्री,नरसिंग मेघजी,शिवाकांत तिवारी,प्रमोद गोयल,प्रीति सागर, रामकिशोर पसारी सहित अनेक गणमान्य जन उपस्थित थे कार्यक्रम के समापन में विद्यालय के बालक बालिकाओं ने रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति दी

Author