Trending Now

 

 

 

 

बीकानेर,एसकेआरएयू के क्षेत्रीय अनुसंधान केन्द्र में रबी फसल के लिए क्षेत्रीय अनुसंधान एवं प्रसार समिति की बैठक बुधवार को सम्पन्न हुई। कार्यक्रम में अनुसंधान निदेशक डाॅ. विजय प्रकाश, अतिरिक्त निदेशक कृषि विस्तार डाॅ. टी. के. जोषी, काजरी के अध्यक्ष डाॅ. नवरत्न पंवार, संयुक्त निदेशक कृषि कैलाश चौधरी, क्षेत्रीय अनुसंधान निदेशक डाॅ. एच. एल. देशवाल सहित एसकेआरएयू, कृषि अनुसंधान केन्द्र बीकानेर, तथा जैसलमेर एवं चूरू के कृषि विभाग के अधिकारियों ने भाग लिया। कार्यक्रम में वैज्ञानिकों ने रबी 2024-25 के प्रयोगों के परिणामों का प्रस्तुतीकरण दिया तथा नई तकनीकों पर विचार विमर्श किया। कृषि वैज्ञानिकोें ने रबी की विभिन्न फसलों के लिए 09 अनुशंसाएं की, साथ ही 4 तकनीकों को सत्यापित करने हेतु ग्राह्य परीक्षण केन्द्र पर भेजने का निर्णय लिया गया।
अनुसंधान निदेशक डॉ विजय प्रकाश ने कहा कि रबी फसलों में किसानों को वैज्ञानिक प्रयोगों और अनुसंधान का अधिकाधिक लाभ मिले इस दिशा में और समन्वित प्रयास किए जाने की आवश्यकता है। उन्होंने विभागीय अधिकारियों और वैज्ञानिकों को वर्ष पर्यन्त किसानों से नियमित संवाद रखने का भी आह्वान किया। अतिरिक्त निदेशक कृषि विस्तार टी के जोशी ने कहा कि दो दिवसीय बैठक में सामने आई अनुशंसाओं को पैकेज आफ पैकटस में शामिल करवाने का प्रयास किया जाएगा। इस दौरान क्षेत्रीय अनुसंधान निदेशक डॉ एच एल देशवाल, काजरी अध्यक्ष पंवार सहित अन्य वैज्ञानिकों ने विचार व्यक्त किए । इस दौरान विभागीय प्रगति से भी अवगत करवाया गया। डाॅ. बी. डी. एस. नाथावत ने मंच संचालन किया तथा डाॅ. एस. पी. सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

Author