Trending Now




बीकानेर,विशेष आवश्यकता वाले बालक बालिकाओं हेतु समग्र शिक्षा, बीकानेर द्वारा दो दिवसीय मेडिकल असेसमेंट कैम्प का आयोजन राजकीय नेत्रहीन छात्रवासित विद्यालय, बीकानेर में किया गया।
इस शिविर में 291 दिव्यांग बालक-बालिकाओं का भारत सरकार के उपक्रम एलिम्को, कानपुर की टीम एवं पीबीएम अस्पताल के चिकित्सकों द्वारा मेडिकल असेसमेंट कर उन्हें अंग उपकरणों हेतु पंजीकृत किया गया। शिविर में जिले के 291 बालक बालिकाओं में से 119 बालक बालिकाओं को 221 उपकरण दिए जाएंगे, जिनमें ट्राई साईकल, व्हील चेयर, स्मार्ट फोन, सीपी चेयर, ब्रेल किट, स्मार्ट कैन और हियरिंग ऐड आदि दिए जाएंगे। साथ ही, इन बालक बालिकाओं को रोड़वेज बस के निशुल्क बस पास हेतु भी पंजीकृत किया गया।
कार्यक्रम अधिकारी शिवशंकर चौधरी ने बताया कि इस शिविर में नगर निगम पूर्व चेयरमैन अखिलेश प्रताप सिंह एवं एडीपीसी, समग्र शिक्षा, बीकानेर गजानंद सेवग, ज़िला समन्वयक अमित साध, प्रधानाचार्य अल्ताफ़ अहमद ख़ान उपस्थित रहे। कार्यक्रम सयोजन – सीताराम शर्मा ने किया। बीकानेर ज़िले के 9 ब्लॉक से दिव्यांग बच्चे, अभिभावक और शिक्षकों ने सहभागिता निभाई।

Author