बीकानेर, आत्मा बीकानेर द्वारा प्रायोजित एवं कृषि अनुसंधान केंद्र द्वारा आयोजित दो दिवसीय कृषक प्रशिक्षण बुधवार को संपन्न हुआ
जिसमें बीकानेर जिले के विभिन्न गांवों से 82 कृषकों ने भाग लिया । प्रशिक्षण के दौरान कृषकों को रबी, खरीफ फसलों के उत्पादन की उन्नत तकनीकी, सब्जी उत्पादन एवं बगीचा प्रबंधन की जानकारी, पशुपालन उत्पादन, जैविक खेती, मृदा स्वास्थ्य प्रबंधन फसलों में रोग एवं कीट प्रबंधन आदि विषयों पर विषय विशेषज्ञों द्वारा जानकारी दी गई। प्रशिक्षण के समापन पर मुख्य अतिथि निदेशक अनुसंधान स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय बीकानेर डॉ. पी एस शेखावत, संयुक्त निदेशक कृषि विभाग श्री कैलाश चौधरी, क्षेत्रीय निदेशक अनुसंधान, डॉ एस आर यादव, प्रशिक्षण समन्वयक डॉ रणजीत सिंह एवं डॉ रणवीर यादव आदि उपस्थित रहे।