Trending Now

बीकानेर। महावीर इंटरकॉन्टिनेंटल सर्विस ऑर्गेनाईजेशन (मीसो) एवं बार एसोसिएशन, बीकानेर के संयुक्त तत्वावधान में तथा ASG नेत्र चिकित्सालय, बीकानेर के सहयोग से एक दो दिवसीय निःशुल्क नेत्र जाँच व चिकित्सा शिविर का आयोजन 24 और 25 अप्रैल 2025 को आयोजित किया जाएगा। बार एसोसिएशन बीकानेर के मीडिया सचिव अनिल सोनी ने बताया कि शिविर का समय सुबह 8:30 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक बार लाइब्रेरी, नई बिल्डिंग, बीकानेर में रहेगा। शिविर की पूर्व संध्या पर बार एसोसिएशन बीकानेर के अध्यक्ष विवेक शर्मा, डॉ. नरेश गोयल, अध्यक्ष, मीसो-बीकानेर ग्रेटर एवं एडवोकेट महेन्द्र कुमार जैन, शिविर प्रभारी व संयोजक, मीसो-बीकानेर ग्रेटर ने बताया कि यह शिविर निःशुल्क रखा गया है जिसमें अधिवक्ता और उनके पारिवारिक सदस्य भी अपनी आंखों की जांच करवा सकते है।

Author