Trending Now

बीकानेर,अमन कला केंद्र बीकानेर द्वारा राजमाता सुदर्शना कला दीर्घा होटल लाल जी के सामने स्टेशन रोड पर दो दिवसीय ओल्ड फ़िल्म पोस्टर प्रदर्शनी व फिल्म संगीत कार्यक्रम का समापन रविवार को सुदर्शन कला दीर्घा नागरी भंडार में हुआ संस्था के अध्यक्ष एम रफीक कादरी ने बताया कि समापन समारोह रविवार को फिल्म अभिनेता राज कपूर की 101 वीं जयंती जन्मदिन अभिनय सम्राट दिलीप कुमार की जयंती पर पुराने फिल्मी गीतों का रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया गया मुख्य अतिथि अरविन्द मिढ़ा उपाध्यक्ष शहर कांग्रेस कमेटी थे अध्यक्षता संयुक्त रूप से डॉ प्रवीण चतुर्वेदी डॉ भूपेंद्र तिवाड़ी ने की विशिष्ट अतिथि सचिन भाटिया डॉ आनंद बिनानी प्रकाश पुगलिया मो सदीक चौहान सन्तोष तिवाड़ी डॉ देवदत्त दुबे संजीव एरन थे संगीत कार्यक्रम में एम रफीक कादरी सिराजुद्दीन खोखर डॉ हिमांशु दाधीच डॉ योगेश साध डॉ प्रवीण चतुर्वेदी डॉ भूपेंद्र तिवाड़ी संजीव एरन प्रदीप खत्री डॉ नरेश पोपली विनोद सक्सेना अरूण पांडे राधा किशन सोनी इम्तियाज अहमद ने राजकपूर व दिलीप कुमार पर फिल्माए गीत प्रस्तुत कर श्रद्धांजलि अर्पित की संचालन एम रफीक कादरी ने किया

Author