Trending Now




राजस्थान शिक्षक संघ (प्रगतिशील) का दो दिवसीय जिला स्तरीय शिक्षक सम्मेलन पेंशन समाज भवन ,बीकानेर में संपन्न हुआ ।संगठन के जिला अध्यक्ष आनंद पारीक ने बताया कि सम्मेलन के दूसरे दिन आज शिक्षा में गुणात्मक संबंधी प्रस्ताव पारित किए गए जिसमें- मुख्य रुप से कोरोना काल में बाधित हुई शिक्षा को वापस पटरी पर लाने हेतु ऑनलाइन क्लासों को बंद करने पर राज्य सरकार विचार करें ,शिक्षकों से शिक्षा के अलावा अन्य किसी प्रकार का दायित्व नहीं दिया जावे, शिक्षकों से अन्य कार्य यथा बीएलओ एवं सरकार की अन्य योजनाओं में शिक्षकों को नहीं लगाया जाए, पाठ्यक्रम निर्माण में शिक्षकों की भूमिका होनी चाहिए, पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी एवं यूसीबीइओ के कार्य वापस संबंधित ब्लॉक शिक्षा अधिकारी एवं जिला शिक्षा अधिकारी को दिए जावे, जिससे कि पंचायत प्रारंभिक शिक्षा की स्वयं की स्कूल एवं संकुल प्रभारी की स्वयं की स्कूल की शिक्षण व्यवस्था भी सुचारू रूप से चल सके ।* *आज के सम्मेलन की अध्यक्षता सरदूल सिंह ( प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष -श्रीगंगानगर )एवं विशिष्ट अतिथि संगठन के प्रांतीय सलाहकार -मोहम्मद इलियास जोईया,विशिष्ट अतिथि संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष सुभाष आचार्य पर प्रदेश महामंत्री यतीश वर्मा थे।जिला मंत्री गोविंद भार्गव ,महिला मंत्री अंजुमन आरा ,नरेंद्र अग्रवाल,गुरुप्रसाद भार्गव,अजय भाटी,अनिल वर्मा ,गोपाल पारीक आदि शिक्षक नेताओं ने संबोधित किया,कार्यक्रम का संचालन गोविंद भार्गव ने किया।*

Author