










बीकानेर,राष्ट्रीय प्राकृतिक चिकित्सा दिवस के उपलक्ष में यहां गंगाशहर स्थित राजस्थान प्राकृतिक चिकित्सा केंद्र में दो दिवसीय चिकित्सा शिविर मंगलवार को शुरू हुआ। पहले दिन 20 महिलाओं की भागीदारी रही। इस दो दिवसीय शिविर के उद्घाटन अवसर पर अपने संबोधन में प्राकृतिक चिकित्सा केंद्र के उपाध्यक्ष श्रीभगवान अग्रवाल ने कहा कि महिलाएं स्वस्थ व सशक्त रहेगी तो देश व समाज सुरक्षित रहेगा। उन्होंने कहा कि राजस्थान प्राकृतिक चिकित्सा केंद्र राजस्थान का प्रथम ऐसा केंद्र है जहां पर पिछले 75 सालों से प्राकृतिक चिकित्सा का उपचार दिया जा रहा है इसलिए इस दो दिवसीय निशुल्क चिकित्सा शिविर का लाभ उठाना चाहिए। अग्रवाल ने बताया कि यह केंद्र अपनी स्थापना का अमृत महोत्सव भी मना रहा है जिसके तहत ही यहां पर दो दिवसीय शिविर आयोजित किया जा रहा है।
पहले दिन जाने-माने योगाचार्य श्रीरतन तम्बोली ने महिलाओं को सूक्ष्म व्यायाम कराए। इस दौरान उन्होंने अनुलोम विलोम, प्राणायाम, कपालभाति सहित अनेक योग संपन्न कराए।
संस्था की वरिष्ठ उपचारिकाए कविता दैया,, सुनिता प्रजापत, कृष्णा कच्छावा आदि ने शरीर को स्वस्थ रखने के लिए जल नेती व शिरोधारा सहित अनेक उपचार कराया। अंत मे संस्था के उपाध्यक्ष श्रीभगवान अग्रवाल, योगाचार्य रतन तंबोली, उपचारक कुणाल तंवर, शंकरलाल परिहार, मयंक बोथरा,पुजा तेजी आदि की उपस्थिती में औषधि के पोधे लगाकर प्राकृतिक चिकित्सा व प्राकृतिक संरक्षण का संदेश दिया।
