
बीकानेर,दीपावली की रात जैसलमेर के मोहनगढ़ कस्बे में हुए दोहरे हत्याकांड के मामले को लेकर आज मुख्यमंत्री, प्रदेश अध्यक्ष एवं प्रदेश उपाध्यक्ष से मुलाकात कर तत्काल प्रभावी कार्रवाई की मांग की है। विप्र फाउण्डेशन के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व उपप्रधान शिवरतन शर्मा ने तथ्यों की जानकारी देते हुए बताया कि बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ मूल के दो युवा विप्र व्यवसाई मोहनगढ़ में व्यापार करते थे। दिवाली की रात को अज्ञात हमलावरों ने दोनों व्यवसाइयो की निर्मम तरीके से हत्या कर लूटपाट की तथा फरार होने के लिए उनकी कार भी ले गए।
बेखौफ होकर मुख्य सड़क स्थित मंडी में हुए इस वीभत्स कांड के कारण विप्र समाज ही नहीं आमजन विचलित है तथा क्षेत्र में खौफ़ का वातावरण पैदा हो गया है।
मदनलाल सारस्वत एवं रेवंतराम सारस्वत के हत्यारों की तत्काल धर पकड़ करते हुए मामले का अति शीघ्र खुलासा करने व दोषियों को कठोरतम सजा दिलाने का आग्रह किया गया है। ज्ञापन में आगाह भी किया गया है कि मामले को लेकर जैसलमेर, बीकानेर जिले में भारी आक्रोश व्याप्त है आम लोग भयभीत है। ऐसे हालात में प्रशाशन एवं पुलिस की त्वरित कार्यवाही बेहद जरूरी है।
भैरोसिंह जी शेखावत स्मृति स्थल पर सीएम को लिखित ज्ञापन सौंपा गया तथा प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच को भी आवश्यक सहयोग हेतु अवगत करवाया गया है। भाजपा मुख्यालय में अध्यक्ष मदन राठौड़ के मामला ध्यान में लाए जाने पर उन्होंने तत्काल जैसलमेर पुलिस अधीक्षक से फोन द्वारा बात कर जरूरी हिदायत दी। पुलिस ने अब तक की कारवाही में एक आरोपी तथा व्यापारी की कार को पकड़ लिए जाने की सूचना देने के साथ बताया कि तीन अन्य हमलावर पुलिस की नजर में है जिनको अति शीघ्र पकड़ लिया जाएगा।