चूरू…जिले की सादुलपुर पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर दो युवकों पकड़ा है। युवकों के पास से अवैध हथियार सहित छह जिंदा कारतूस बरामद किया गया। दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा। सादुलपुर थानाधिकारी गुरभूपेन्द्र सिंह ने बताया कि पिछले दिनों सुनील कुमार उर्फ सुनिया को गिरफ्तार किया गया था। रिमांड पर पूछताछ के दौरान बताया कि गगोर निवासी दिनेश सहारण के पास एक लड़का बाहर से आया हुआ है। जो एक प्रकरण में झुंझुनूं से फरार है। आरोपी ने बताया कि दिनेश और वह लड़का बाईपास से खेमाणा रोड हथियार के साथ जाने वाले है। थानाधिकारी ने टीम का गठन कर आरोपी की निशानदेही पर खेमाणा रोड पहुंचे। सड़क किनारे दो लड़के पैदल जाते हुए दिखाई दिए। पुलिस की गाड़ी पहुंची तो दोनों खेतों की ओर भागने लगे। पुलिस ने पीछा कर घेराबंदी की और दोनों को पकड़ लिया।
आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज
पूछताछ करने पर अपना नाम गगोर निवासी दिनेश कुमार व हमीरखां का बास मलसीसर झुंझुनूं निवासी वसीम खान उर्फ सोनू कायमखानी बताया। तलाशी में अवैध देशी हथियार,6 जिंदा कारतूस बरामद किए गए। पुलिस ने आरोपियों को हथियार व जिंदा कारतूस सहित गिरफ्तार कर आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थानाधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड पर लेंगे।