बीकानेर,अम्बेडकर कॉलोनी निवासी सुमित्रा पत्नी रामनिवास कस्वां के गले से नौ जुलाई को शाम सात बजे हेमू सर्किल पर खरीदारी करने के दौरान बाइक पर सवार होकर आए दो युवकों ने उसके गले पर झपट्टा मारकर सोने की चेन छीन ली। जिसकी व्यास कॉलोनी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई। घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी ने जेएनवीसी थानाधिकारी के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर त्वरित जांच कार्रवाई शुरू की। सीसीटीवी फुटेज, कॉल डिटेल खंगालकर टीम ने दो आरोपियों को धर-दबोचा। आरोपी रहमान पठान निवासी रोशनी घर चौराहा व मुसरत खां निवासी मोहर्रम चौकी के पास से घटना के काम में ली गई मोटरसाईकिल एवं सोने की चेन जब्त कर आरोपियों को पुलिस हिरासत में भेजा गया।