Trending Now












बीकानेर, योगेश यादव आईपीएस पुलिस अधीक्षक बीकानेर के निर्देशानुसार अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के दौरान सुनिल कुमार आरपीएस अति पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बीकानेर व  भवानी सिंह इन्दा आरपीएस वृताधिकारी नोखा के निकट सुपरविजन में दिनांक 01.01.2022 को ईश्वर प्रसाद पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना नोखा व जाप्ता द्वारा दौराने नाकाबन्दी बाईपास तिराहा एन.एच 62 रोही ग्राम चरकड़ा

पर नागौर की तरफ से आई एक सफेद रंग की कार स्वीफट VDI को रूकवाने का प्रयास किया। कार के चालक ने कार को भगाने का प्रयास किया। जिसे जाप्ता की ईमदाद से रोका गया। कार मे तीन व्यक्ति बैठे हुये मिले। जिनमें से पिछे वाली सीट पर बैठा हुआ दिनेश भाम्मू जाट निवासी बालवा पुलिस थाना सदर नागौर जिला नागौर अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल हो गया। कार मे चालक सीट पर रेवन्तराम पुत्र पदमाराम जाति जाट उम्र 25 साल निवासी बाराणी पुलिस थाना सदर नागौर व पास वाली सीट पर सीताराम पुत्र पदमाराम जाति जाट उम्र 24 साल निवासी बाराणी पुलिस थाना सदर नागौर जिला नागौर बैठे हुये पाये गये। दोनो व्यक्तियो तथा उक्त के कब्जे की कार को नियमानुसार चैक किया गया। तलाशी के दौरान स्वीफट कार के चालक की सीट के नीचे एक प्लास्टिक की पारदर्शी थैली में 58 ग्राम amphetamine ग्रुप का नशीला पदार्थ methylenedioxy-methamphetamine (MDMA) भरा हुआ मिला तथा एक

इलेक्ट्रीक कांटा मिला। मादक पदार्थ MDMA को नियमानुसार जप्त किया गया तथा आरोपीगण

रेवन्तराम व सीताराम को गिरफतार किया गया। उक्त के कब्जे की कार स्वीफट को भी जप्त किया गया। इस सम्बंध में प्रकरण दर्ज किया जाकर अनुसंधान विकास बिशनोई पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना पांचू के सुपुर्द किया गया है। आरोपीगण से मादक पदार्थों की तस्करी में संलिप्त अन्य व्यक्तियो तथा उक्त मादक पदार्थ कहां से लाये है तथा किसे देने जा रहे थे के बारे में भी गहनता से अनुसंधान किया जा रहा है।

गिरफतार आरोपी

01 रेवन्तराम पुत्र पदमाराम जाति जाट उम्र 25 साल निवासी बाराणी पुलिस थाना सदर नागौर 02: सीताराम पुत्र पदमाराम जाति जाट उम्र 24 साल निवासी वाराणी पुलिस थाना सदर नागौर

फरार आरोपी:

दिनेश माम्भू जाट निवासी बालवा पुलिस थाना सदर नागौर जिला नागोर

पुलिसटीम:

ईश्वर प्रसाद पु.नि.,

शोभाग्य सिंह एएसआई,

अजय सिंह कानि,

बलवन्त सिंह उ.नि..

बलवान सिंह हैड कानि,

बलवीर कानि,

भोलाराम उ.नि.,

मूलाराम कानि, श्री हेम सिह कानि,

गणेशाराम कानि चालक

Author