Trending Now












बीकानेर,दिनांक 23.11.2021 को प्रार्थी नीरज कुमार शेखावत सिक्युरटी इन्चार्ज अवाडा सौलर •प्लान्ट नुरसर पुलिस थाना जामसर जिला बीकानेर ने थाना पर उपस्थित होकर उनके सौलर प्लान्ट से 24 सौलर प्लेटे अज्ञात चौरो द्वारा चोरी करने की रिर्पोट दी जिस पर चोरी का मुकदमा दर्ज कर तप्तीश श्री मानसिंह सउनि के सुपुर्द की गई।

थाना जामसर पर पिछले कई दिनों से सौलर प्लान्टो मे चौरी होने की आसूचना प्राप्त हो रही थी । प्रकरण मे श्रीमान योगेन्द्र यादव पुलिस अधीक्षक व श्री सुनिल कुमार अतिरिक्त

पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बीकानेर द्वारा चौरी का जल्द खुलासा करने के आदेश प्राप्त होने पर श्री गिरधारीलाल ढाका वृताधिकारी पुलिस वृत लुणकरनसर के सुपरविजन निर्देशन में एंव पवन कुमार उनि थानाधिकारी के सुपरविजन में मानसिंह सउनि द्वारा तत्परता से जांच करते व •मुखबीरी तंत्र व की सहायता लेते हुए महत्वपुर्ण आसुचनाए संकलन की। व कड़ी से कड़ी को जोडते हुए इलाका थाना क्षेत्र मे व आस पास के कस्बा में मुल्जिमों की तलाश करते हुए चौरी के एक दिन बाद ही दिनांक 24.11.2021 को मुल्जिमान धर्माराम कुम्हार पुत्र श्री हरकाराम जाति कुम्हार उम्र 20 साल निवासी वार्ड नम्बर 01 कांकडावाला पीएस लुनकरणसर व सुभाष पुत्र रामेश्वर लाल जाति जाट उम्र 19 निवासी 6 केपीएम तख्तपुरा पीएस छतरगढ को लूणकरनसर कस्बा से गिरप्तार किया व दिनांक 25.11.2021 को पेश न्यायालय कर दो योम पीसी रिमान्ड हासिल किया पिसी रिमान्ड के दौरान आज दिनांक 26.11.2021 को मुल्जिमानो की लुणकरनसर स्थित दुकान से चोरी की गई 24 सौलर प्लेटो को जप्त करने में सफलता हासिल की है। मुल्जिम से गहनता से अनुसंधान जारी है। टीम सदस्य- 1. श्री मानसिंह सउनि, 2. श्री भंवरुखां हैजडकानि 524, 3. श्री भंवरलाल कानि 524, 4. श्री लेखराम कानि 828 पुलिस थाना जामसर

Author