Trending Now




बीकानेर,आज राजेन्द्र प्रसाद पुत्र धनपतराम जाति बिश्नोई उम्र 50 साल निवासी बिश्नोई बास जसरासर पुलिस थाना जसरासर जिला बीकानेर ने पेश की कि मैं प्रार्थी कल दिनांक 25.09.2022 को गुरु जम्भेश्वर भगवान के मेले मुकाम में आया हुआ था। दोपहर के समय में मंदिर में दर्शन करने जाने के लिए मंदिर के आगे पार्क में खड़ा था उसी समय दो जवान उम्र के लड़कों ने मेरे पहनी हुई पेंट की दाहिनी जेब में रखे हुए करीब दस हजार रुपये निकाल लिये। जिन्हें मैंने पकड़ लिया तथा नाम पता पुछा तो एक ने अपना नाम जुगनू उर्फ चीकू कोली निवासी सवाई माधोपुर व दूसरे ने अपना नाम रामपवन फूलमाली निवासी भरतपुर बताया। मैंने लोगों को बताया तथा आवाज लगाई तो उक्त दोनों व्यक्ति मेरे से अपना हाथ छुडवाकर भाग गये तथा मेरी जेब से चोरी किये रूपये भी लेकर भाग गये। मेले में भीड़ अधिक होने के कारण मैं उन को पकड़ नहीं पाया उसी समय मेरे पास दो अन्य व्यक्ति आये और उसने बताया की हमारी जेब से भी दो जवान उम्र के लड़को ने रुपये चोरी करके ले गये। हमने उन दोनों लड़को को काफी देर तक इधर उधर तलाश किये लेकिन नहीं मिले वगैरा रिपोर्ट पर अभियोग दर्ज कर अनुसंधान  सुरेशसिंह सउनि के सुपुर्द किया गया।

प्रकरण की घटना की गंभीरता को देखते हुए ओमप्रकाश पुलिस महानिरीक्षक बीकानेर रेंज बीकानेर, योगेश यादव  पुलिस अधीक्षक जिला बीकानेर के निर्देशानुसार व सुनिल कुमार अति.पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बीकानेर व  भवानीसिंह इन्दा आरपीएस वृताधिकारी नोखा के निकट सुपरविजन में थानाधिकारी नोखा ईश्वरप्रसाद पु. नि. के नेतृत्व में टीम गठित कर प्रकरण में अज्ञात चोरों का पता लगाने हेतु निर्देशित किया गया। पुलिस टीम द्वारा कड़ी मेहनत व लगन से कार्य करते हुए सीसीटीवी फुटैज, तकनीकी संसाधनों से मेलों व भीड़भाड़ वाले स्थानों पर लोगों की जेब से नगदी चुराने वाली गैंग का पर्दाफाश कर दो आरोपीगण 1. जुगनु उर्फ जग्गु उर्फ चीकू पुत्र सुरज बावरी उर्फ छीगन जाति बावरी (कोली) उम्र 22 साल निवासी हम्मीर पुल कच्ची बस्ती टोंक रोड बजरिया वार्ड नं. 08 सवाई माधोपुर पुलिस थाना कोतवाली जिला सवाई माधोपुर व 2. रामपवन पुत्र श्रीराम जाति बावरी उम्र 27 साल निवासी कच्ची बस्ती गोकुल नगर भरतपुर पुलिस थाना कोतवाली जिला भरतपुर को गिरफ्तार किया जाकर अनुसंधान किया गया। गिरफ्तार शुदा आरोपीगण ने एक गैंग बना रखी हैं जो राजस्थान व आस पास के राज्यों में भरने वाले मेलों की जानकारी प्राप्त कर अलग अलग स्थानों पर जाकर मेलों व भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर भीड़ का फायदा उठाकर लोगों की जेबों से नगदी चोरी की वारदात को अंजाम देते हैं। गिरफ्तार शुदा आरोपीगण अजमेर सहित कई थानों में जेब कतरने व चैन स्नैचिंग की वारदातों में वांछित हैं। प्रकरण में गिरफ्तार शुदा आरोपीगण से चोरी किये गये 39,900 रूपये बरामद किये गये हैं। गिरफ्तार शुदा आरोपीगण से अनुसंधान व पुछताछ जारी हैं। आरोपीगण से और भी कई वारदातों का खुलासा होने की संभावना हैं।

Author