Trending Now




बीकानेर,आज इक्कीस फुट का ज्ञापन कलेक्टर को दिया गया संघर्ष ही ईलाज है कि रणनीति इस सरकार की खिलाफत शुरू करने की बनाई जाए,25 सीटों पर सरकार को डर लगेगा गारंटी देने वाली सरकार को मान्यता देनी पड़ेगी अभी इनको जरूरत है। राज्य सरकार को भी 100 दिन की गारंटी में राज़ भाषा की घोषणा हो।

सीधी अंगुली से घी नहीं निकलेगा रणनीति युवाओं से होगी अपनी सरकार मे शपथ राजस्थानी मे लेने मात्र से नहीं आओ जाजम पर मातृ भाषा दिवस पर ज्ञापन देने कोन आपके आंदोलन को परवान चढ़ाने कोन आता है सिर्फ भाषण देने वालों से बचे ,फोटो खिंचवाने वालों से बचे कल आगे की रणनीति बना कर आगे बढ़े
युवाओं बुर्जुगों को मिल कर इस यज्ञ में संघर्ष समिति बनाई जाए इस पर विचार विमर्श चल रहा है जिसमे छात्र ,पूंजी पति ,व्यापारी ,रंगकर्मी , किसान , आम पब्लिक को भी ,फिल्म ,संगीत ,मजदूर ,साहित्यकार सभी समाजों के संगठन आदि के साथ ले एम एल ए राजनैतिक दल आदि मिलकर
संघर्ष से ही जीत संभव है ,राजनैतिक दलों के साथ यदि आपका हेत है तो अपने हितों को त्यागना पड़ेगा ये भी सोच समझ कर आना ।
*जय राजस्थानी युवा जय राजस्थानी*
मातृ दिवस मनाने की महता तब ही सार्थक होगी जब भाषा को सम्मान राज्य केंद्र स्तर पर सरकार आचार संहिता लागू होने से पहले केवल घोषणा नहीं गजट नोटिफिकेशन जारी करे।
ये बात जबान रो तालों खोलने वास्ते है। ईलाज तो संघर्ष है इतिहास बनाना है तो भगतसिंह राजगुरु सुखदेव बनना पड़ेगा

Author