Trending Now




बीकानेर,अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के निर्देशन में तेरापंथ युवक परिषद गंगाशहर द्वारा बारह व्रत कार्यशाला साध्वीश्री पावन अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के निर्देशन में तेरापंथ युवक परिषद गंगाशहर द्वारा बारह व्रत कार्यशाला के सान्निध्य में शांति निकेतन के प्रांगण के आयोजित हुई।

कार्यशाला प्रभारी मांगीलाल बोथरा ने बताया कि कार्यशाला के अंतिम दिन *दीक्षांत समारोह* आयोजित हुआ, उपस्थित सभी श्रावक श्राविकाओं ने एक वर्ष के लिए व्रत स्वीकार किए। मंगलाचरण शकुंतला जी डागा द्वारा किया गया। *साध्वीश्री पावन प्रभाजी* ने कहा कि जीवन मे कुछ न कुछ संकल्प अवश्य होने चाहिए, मैत्री और करुणा के समावेश से ही मानव प्रगति कर सकता है।
अध्यक्ष विजेंद्र छाजेड़ ने बताया कि कार्यशाला में तेरापंथी सभा मंत्री रतनलाल छलाणी, अरुण नाहटा, भरत गोलछा, ललित राखेचा, विपिन बोथरा, रोहित बैद, जितेन्द्र रांका, जयन्त सेठिया, दीपक बोथरा, कुलदीप छाजेड़, दीपेश बैद और तेरापंथी सभा, महिला मण्डल, कन्या मण्डल, किशोर मण्डल का सक्रिय योगदान रहा। संगठन मंत्री महावीर फलोदिया ने कहा कि *नए व पुराने बारहव्रती श्रावक-श्राविकाओं का डाटा इकट्ठा किया जा रहा है*, जल्द ही तेयुप द्वारा इसका प्रकाशन होना है, सभी अपना फॉर्म शीघ्र अतिशीघ्र जमा करवाए। कार्यशाला की सम्पनता के साथ *भक्तामर अनुष्ठान* हुआ। कार्यक्रम का संचालन तेयुप मंत्री देवेन्द्र डागा द्वारा किया गया।

Author