Trending Now




बीकानेर,देशनोक. कस्बे की 12 कोसी ओरण परिक्रमा बुधवार से शुरू होगी। इसकी तैयारियां यहां जोर शोर से चल रही है। श्री करणी मंदिर निजी प्रन्यास के अध्यक्ष गिरिराज सिंह बारठ ने बताया कि यह परिक्रमा18 नवंबर तक चलेगी। इसका आयोजन राज्य सरकार की गाइड लाइन के अनुसार होगा। उन्होंने बताया कि श्रद्धालु इस बार परिर मा के मार्ग में कहीं पर भी दीपक न जलाएं। दीपक जलाना वर्जित रहेगा। मंदिर प्रन्यास

द्वारा अस्थाई दुकानों की नीलामी की गई है । थाना प्रभारी संजय सिंह राठौड़ ने बताया कि औरण परिर मा को लेकर व्यवस्था के बतोर पुलिस की व्यवस्था रहेगी। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग, रेलवे क्रासिंग सहित रेलवे फाटक, निर्माणाधीन रेलवे पुल एराष्ट्रीय राजमार्ग क्रासिंग सहित अन्य परिक्रमा मार्ग पर पुलिस बल तैनात रहेगा। पालिका अध्यक्ष ओमप्रकाश मूंधड़ा ने बताया कि पालिका द्वारा वाहन पार्किंग ठेका देकर व्यवस्था की गई है। दमकल की गाड़ी भी नगरपालिका के आगे 24 घंटे तैयार रहेगी। उल्लेखनीय है कि देशनोक कस्बे की परिक्रमा के लिए दूर-दूर से श्रद्धालु आते हैं।

Author